राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान दो बच्चों से मुलाकात की। इसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। राहुल उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण के लिए पहुंचे हुई थे, उसी दौरान बच्चों से बातचीत का यह वीडियो है।

Share this Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी 2 बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस दौरान का है जब राहुल गांधी उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण में जम्मू कश्मीर पहुंचे हुए थे। प्रियंका गांधी भी उनके साथ में थीं। राहुल ने बच्चे से पूछा कि वह कहां से है। बच्चे ने फटाफट जवाब दिया कि वह अमेरिका यूएस से है। इसके बाद राहुल ने बच्चों से कोका कोला और आपस में लड़ाई करने को लेकर भी सवाल किया। इस बीच राहुल ने बच्चे की मसल्स दिखाने के लिए भी कहा।

Related Video