असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में सौ (100 ) वर्ष की एक महिला ने कोविड (Covid) से जंग जीत ली है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर कोविद को मात दी है. महिला का नाम माई हांडिक बताया जा रहा है. हांडिक को महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.अस्पताल (Hospital) से छुट्टी मिलने से पहले उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों और नर्सों ने उनके साथ जश्न मनाया जिसमें हांडिक ने कई असमिया गीत गाए. हांडिक ने कहा कि चिकित्सकों और नर्सों ने उनका बहुत खयाल रखा. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Health Minister Himanta Biswa Sarma) की भी तारीफ की.
असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में सौ (100 ) वर्ष की एक महिला ने कोविड (Covid) से जंग जीत ली है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर कोविद को मात दी है. महिला का नाम माई हांडिक बताया जा रहा है. हांडिक को महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.अस्पताल (Hospital) से छुट्टी मिलने से पहले उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों और नर्सों ने उनके साथ जश्न मनाया जिसमें हांडिक ने कई असमिया गीत गाए. हांडिक ने कहा कि चिकित्सकों और नर्सों ने उनका बहुत खयाल रखा. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Health Minister Himanta Biswa Sarma) की भी तारीफ की.