छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में एक किसान ने फसल खराब होने के कारण अपने ही खेत में फांसी लगा ली. किसान का नाम दुर्गेश कुमार निषाद (35) बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार निषाद ने चार एकड़ जमीन लीज पर ली थी, जिस पर उन्होंने धान की फसल लगाई थी. लेकिन वह किसी बीमारी के कारण पूरी तरह खराब हो गई और इस वजह से उन्होंने अपनी जान ले ली. लोगो ने बताया के वह अपने खेत की तरफ गए और वापस नहीं लौटे, अगले दिन ग्रामीणों ने उन्हें फांसी पर लटके देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसान के पास से एक पत्र बरामद किया गया है. जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह फसल खराब होने को बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.