मिलए ऑटोमैटिक पानीपुरी वाले से, जिसे देख IAS ने कहा - गजब का जुगाड़

मिलए ऑटोमैटिक पानीपुरी वाले से, जिसे देख IAS ने कहा - गजब का जुगाड़

Published : Sep 16, 2020, 12:51 PM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 02:13 PM IST

कोरोना (Corona) काल में लोग स्ट्रीट फूड (Street food) मिस कर रहे हैं। लोग कोरोना के कारण बहार का खाना अवॉयड कर रहें हैं। ऐसे में एक शख्स ने पानीपुरी (PaniPuri) बेचने का गजब जुगाड़ किया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के इस गोलगप्पे वाले ने दुकान में ऑटोमैटिक (Automatic) पानीपुरी मशीन (PaniPuri Machine) लगाई है ताकि ग्राहक बिना किसी कॉन्टैक्ट (Contact) के आसानी से गोलगप्पे खा पाएंगे। IAS ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस शख्स का वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा, "तेलीबांधा रायपुर (Raipur) का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला. गजब का जुगाड़" यह वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। यह शख्स ग्लव्स (Gloves) पहनकर ग्राहक को गोलगप्पे देता है और मशीन के जरिए पानी लेने को कहता है। लोगो को इस गोलगप्पे वाले का पानीपुरी बेचने का अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है।

कोरोना (Corona) काल में लोग स्ट्रीट फूड (Street food) मिस कर रहे हैं। लोग कोरोना के कारण बहार का खाना अवॉयड कर रहें हैं। ऐसे में एक शख्स ने पानीपुरी (PaniPuri) बेचने का गजब जुगाड़ किया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के इस गोलगप्पे वाले ने दुकान में ऑटोमैटिक (Automatic) पानीपुरी मशीन (PaniPuri Machine) लगाई है ताकि ग्राहक बिना किसी कॉन्टैक्ट (Contact) के आसानी से गोलगप्पे खा पाएंगे। IAS ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस शख्स का वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा, "तेलीबांधा रायपुर (Raipur) का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला. गजब का जुगाड़" यह वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। यह शख्स ग्लव्स (Gloves) पहनकर ग्राहक को गोलगप्पे देता है और मशीन के जरिए पानी लेने को कहता है। लोगो को इस गोलगप्पे वाले का पानीपुरी बेचने का अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है।

03:42बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर Kolkata से उठी हुंकार!, BJP का जोरदार प्रदर्शन
03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही