उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं । इसी के मद्देनजर जनपद गाजीपुर में विधान परिषद सदस्य प्रत्यासी विशाल सिंह चंचल ने अपने चुनावी कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए विशाल सिंह चंचल ने कहा कि चुनाव जनता का नहीं बल्कि जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव होता है।
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं । इसी के मद्देनजर जनपद गाजीपुर में विधान परिषद सदस्य प्रत्यासी विशाल सिंह चंचल ने अपने चुनावी कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए विशाल सिंह चंचल ने कहा कि चुनाव जनता का नहीं बल्कि जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव होता है। रही बात विधानसभा चुनाव की तो उसकी समीक्षा की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों का चुनाव है। और चुने हुए जनप्रतिनिधि हमेशा चाहते हैं कि सत्ता के साथ रहे क्योंकि उनके क्षेत्र का विकास तभी होगा जब वह सत्ता के साथ रहेंगे। विपक्ष के विधायक के पास विधायक निधि के अलावा कोई संसाधन नहीं होता। जिससे वह विकास के काम कर सके। इस बार के चुनाव में 36 विधान परिषद सदस्य के इस सीट पर सभी पर भाजपा चुनाव जीत कर कमल खिलाएगी और बहुत बड़े मार्जिन से इस बार बीजेपी चुनाव जीतेगी।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनपद में 7 विधायक और एक सांसद होने के बाद भी इनको अपना कोई प्रत्याशी नहीं मिला है ।तो आयातित प्रत्याशी को ढूंढना पड़ा है।गाजीपुर में इनके जितने भी नेता है वह चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है इन्हें भदोही से पकड़ कर लाया गया है। लेकिन यह ब्लॉक प्रमुख तक का चुनाव नहीं जीत पाए हैं तो विधान परिषद का चुनाव क्या जीतेंगे। यह जीवन में जितने भी चुनाव लड़े हैं सभी चुनाव हारे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब तक बहुत सारे फ्राड और कुकर्म किए हैं जिसकी गवाही उनके नामांकन में आप सभी लोग को मिल जाएगा।