उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बड़ा फैसला लिए जाने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि सम्मानजनक सीटें न मिलने पर कांग्रेस उपचुनाव से दूर रहेगी। सूत्रों के हवाले से इसको लेकर दावा किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। सपा की ओर से गठबंधन के तहत कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर की 2 विधानसभा सीटें दी गई हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से 5 सीटों पर दावेदारी पेश की जा रही थी। वहीं कांग्रेस गाजियाबाद और खैर की बजाए सीसामऊ, फूलपुर और मझवां सीट पर दावेदारी कर रही है। इसके चलते सपा से बात न बनने और कांग्रेस का दबाव बढ़ने की बात सामने आ रही है। वहीं कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं तो चुनाव से दूरी रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सबसे बड़ा पेंच गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीटों को लेकर है।