अफगानिस्तान में बढ़ते आतंकवाद के बाद बदले चीन के सुर, कहा ये बाघ है और पालने वाले को भी खा जाता है

अफगानिस्तान में Taliban की सरकार बनने के बाद आतंकवाद एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। तालिबान और पाकिस्तान का समर्थन करने वाले चीन को भी अब इससे टेंशन होने लगी है। वैश्विक आतंकवाद विरोधी मंच ( Global Counterterrorism Forum) पर चीन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।
 

Amitabh Budholiya | Published : Oct 9, 2021 1:57 AM IST

नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर तालिबान की सरकार बनने के बाद से आतंकवाद दुनियाभर के लिए एक बड़ी चिंत का विषय बन गया है। आतंक के बूते अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान को लेकर पहले चीन का रुख सकारात्मक था, लेकिन अब उसे आतंकवाद को लेकर फिक्र होने लगी है। वैश्विक आतंकवाद विरोधी मंच ( Global Counterterrorism Forum) पर चीन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। चीन ने आतंकवाद की तुलना बाघ से करते हुए कहा कि ये पालने वाले को भी खा जाता है। चीन ने आतंकवाद के बढ़ने वाले कारणों को भी बताया।

यह भी पढ़ें-अपने ही नागरिकों पर एयर स्ट्राइक और बमबारी कर रही जुंटा सेना, UN ने नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता जताई

आतंकवादियों के पास टेक्नोलॉजी भी प्राब्लम
GCF की 11वीं बैठक में चीन ने कहा कि आतंकवादी संगठन जिस तरह से टेक्नोलॉजी यानी सोशल नेटवर्किंग (Social Network), वर्चुअल करेंसी और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं, वो चिंता का विषय है। फोरम में बोलते हुए चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने दुनियाभर के देशों से अपील करते हुए कहा कि सभी आतंकवाद को लेकर दोहरे मापदंड छोड़ें। चीन ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद का केवल एक ही रूप है और वो है आतंक फैलाना।

पाकिस्तान और चीन की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है
चीन का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान में भी आतंकवादी संगठन ताकतवर हो रहे हैं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन की दोस्ती जगजाहिर हो चुकी है। हालांकि चीन ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उसका इशारा इन्हीं दोनों देशों की तरफ था। वांग यी ने आतंकवाद के खिलाफ प्रयास कर रहे दुनिया के तमाम देशों की सराहना की।

यह भी पढ़ें-चीन ताकत के घमंड में दिखा रहा था आंख, अमेरिका इस देश को सैन्य ताकत और हथियारों से करने लगा मजबूत

अमेरिका की आलोचना
चीन ने आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिकी रणनीति की आलोचना की। चीन ने अफगानिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि अफगान युद्ध के बाद के हालात से स्पष्ट है कि अकेले सैन्य साधनों के जरिये आतंकवाद से नहीं निपटा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान: जुमे की नमाज अता कर रहे थे लोग तभी हुआ भयंकर धमाका, लाशों से पट गई मस्जिद, देखें Video

अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले की UNSC ने निंदा की
इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(United Nations Security Council-UNSC) ने अफगानिस्तान के कुंदुज में एक शिया मस्जिद पर आतंकवादी हमले की निंदा की है। UNSC ने कहा-हम आतंकवाद के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हैं। बता दें कि उत्तरी प्रांत कुंदुज में गुरुवार दोपहर एक शिया मस्जिद को लक्ष्य बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 100 लोगों के मौत की सूचना है। हमलावर ने जुमे की नमाज के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को निशाना बनाया।

Share this article
click me!