दिन में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद ने लाहौर में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान नोवेल कोरोना वायरस के कारण देश में पहली मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा 'हाफिजाबाद से यहां लाए गए कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 212 पर पहुंच गई। वहीं इस वायरस से संक्रमण के कारण देश में पहली मौत को लेकर विरोधाभासी बयान आए हैं।
संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है सिंध प्रांत
अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित सिंध प्रांत में संक्रमण के मामलों की संख्या 172 हो गई है। जबकि खैबर पख्तूनख्वा में 15, ब्लूचिस्तान में 10, पंजाब में आठ, गिलगित-बाल्टिस्तान में पांच व इस्लामाबाद में दो मामले सामने आए हैं। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरान युसूफ के अनुसार प्रांत में कोविड-19 के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 172 हो गई। इनमें 134 सुक्कर में 37 कराची में और एक हैदराबाद शहर में सामने आया है।
पंजाब के स्वास्थ मंत्री ने संक्रमण से पहले मौत की पुष्टी की
दिन में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद ने लाहौर में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान नोवेल कोरोना वायरस के कारण देश में पहली मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा 'हाफिजाबाद से यहां लाए गए कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। ' राष्ट्रीय कमान और नियंत्रण केंद्र ने एक बयान जारी कर देश में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि की है।
बयान के अनुसार यह व्यक्ति 15 मार्च को मस्कट से लौटा था और संक्रमण की पुष्टि होने पर उसे लाहौर के मेयो अस्पताल लाया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और ईरान की सीमा को बंद कर दिया है
हालांकि बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने बयान को खारिज कर दिया। मुख्यंत्री ने एक ट्वीट कर कहा कि जांच रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई। अन्य उपायों के तहत पाकिस्तान ने पश्चिमी छोर पर अफगानिस्तान और ईरान की सीमा को बंद कर दिया है। साथ ही सभी शैक्षिक संस्थानों को भी पांच अप्रल तक बंद कर दिया है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)