उत्तर कोरिया की आधी आबादी है कुपोषित, संयुक्त राष्ट्र ने कहा हालात चिंताजनक

Published : Oct 23, 2019, 06:35 PM IST
उत्तर कोरिया की आधी आबादी है कुपोषित, संयुक्त राष्ट्र ने कहा हालात चिंताजनक

सार

मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र जांचकर्ता टोमस ओजिया क्विंटाना ने महासभा की मानवाधिकार समिति को बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 140,000 बच्चे ‘कुपोषित’ हैं जिनमें से 30 हजार बच्चों का जीवन संकट में हैं।

संयुक्त राष्ट्र. उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र जांचकर्ता ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया में खाद्य असुरक्षा ‘चिंताजनक स्तर’ पर है और यहां की आधी आबादी यानी करीब एक करोड़ 10 लाख लोग कुपोषित हैं।

मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र जांचकर्ता टोमस ओजिया क्विंटाना ने महासभा की मानवाधिकार समिति को बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 140,000 बच्चे ‘कुपोषित’ हैं जिनमें से 30 हजार बच्चों का जीवन संकट में हैं।

क्विंटाना ने बताया कि नाकाम होती अर्थव्यवस्था और कृषि नीतियों के कारण सरकार मानवाधिकारों के प्रति अपने दायित्वों का स्वयं उल्लंघन कर रही है। जबकि सभी को भोजन उपलब्ध कराना सरकारी की पहली जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि जयवायु,गैर उपजाऊ भूमि, प्राकृतिक आपदाएं, और प्रतिबंधों के नकारात्मक प्रभावों ने खाद्य असुरक्षा को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि तीन साल तैनाती के दौरान उन्होंने उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार नहीं देखा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन था Sharif Osman Hadi ? जिसकी मौत पर Bangladesh में मचा तांडव!
Osman Hadi: कौन था बांग्लादेश को आग में झोंकने वाला उस्मान हादी, शेख हसीना से 36 का आंकड़ा