Israel Hamas War: हमास से युद्ध के बीच इजराइल के लोगों के मन में है सिर्फ एक ही लक्ष्य, देखें Ground Report

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम गाजा बॉर्डर के पास पहुंची। टीम ने यहां पर लोगों से बातचीत भी की।

इजरायली युवा पुरुष और महिलाएं जो शिक्षा, यात्रा या कई अन्य कारणों से विदेश गए थे, अब हमास के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए अपनी मातृभूमि लौट रहे थे। उन तमाम लोगों ने उत्साह औऱ मातृभूमि के प्रति प्रेम साफतौर पर दिखाई पड़ रहा था। हमास आतंकवादियों के हमले से बेहद प्रभावित पूरा इजराइल बदला लेने के लिए दृढ़ निश्चय करके तैयार है। इजराइल के सैनिक और जनता दोनों ही इस संघर्ष में योद्धा के रूप में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम बेंगलुरु से अबू धाबी और अंत में इज़राइल की युद्धग्रस्त राजधानी तेल अवीव तक पहुंची। गाजा सीमा पर तनाव के बावजूद राजधानी में जनजीवन अपेक्षाकृत सामान्य नजर आया। 

एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर से बातचीत में इजराइल के लोगों ने बताया कि सायरन इन दिनों उनके जीवन में आम सी बात हो गई है। अब वह इन सायरन की आवाज को सुनकर उतना डरते भी नहीं है। जब भी हमास के आतंकी इजराइल को निशाना बनाने के लिए कोई कदम उठाते हैं तो पूरे शहर में सायरन एक्टिव हो जाते हैं। जिससे लोग अपनी सुरक्षा के लिए बंकरों या फिर सुरक्षित जगह पर जा सकें। यहां तक एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम भी जिस होटल में ठहरी थी उसमें सुरक्षा को लेकर बंकर उपलब्ध करवाए गए थे। यह भी जानकारी दी गई थी कि सायरन बजने पर उसी बंकर में जाकर शरण लेनी है। 

01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो02:07क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाक में जयशंकर से क्या हुई बात
Read more