भारत को आतंकवाद के खिलाफ मिला इस देश का साथ, दो देशों के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात

मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात की। 

न्यूयार्क(New York).  मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात की। 

मोदी और हसीना ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने का रुख दोहराया
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के अवसर पर भारत की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मोदी ने हसीना का आभार जताया। बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग की स्थिति की समीक्षा की और दोनों भारत तथा बांग्लादेश के संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों की गति बनाए रखने के लिए सहमत हुए। दोनों नेताओं ने आतंकवाद और हिंसक अतिवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के अपने रुख को दोहराया और वे इस बात पर सहमत हुए कि एक मजबूत सुरक्षा साझेदारी ने दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच भरोसा और एक दूसरे पर विश्वास कायम किया है।’’

Latest Videos

दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि बेहतर भूमि, नदी, समुद्र और हवाई संपर्क, ऊर्जा के क्षेत्र में गहरी साझेदारी और तेजी से बढ़ते व्यापार तथा आर्थिक संबंध क्षेत्र की समृद्धि और स्थायित्व के अहम कारक है। मोदी ने हसीना के नेतृत्व में देश की प्रभावशाली आर्थिक वृद्धि के लिए हसीना को बधाई दी और बांग्लादेश में विकास साझेदारी में अग्रणी साझेदार बने रहने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की।

मोदी को बांग्लादेश यात्रा का दिया निमंत्रण 
हसीना ने मोदी को बांग्लादेश की यात्रा करने का भी निमंत्रण दिया और साथ ही सुझाव दिया कि यह यात्रा ‘बंगबंधु’  शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के मौके पर भी हो सकती है। मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उपलब्धि के मौके पर बांग्लादेश के साथ निकटता से काम करने की भारत की पेशकश भी दोहरायी।


यहां भूटान के प्रधानमंत्री के साथ की मोदी ने  द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग से भी शुक्रवार को बातचीत की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को आगे बढ़ाने के कदमों पर चर्चा की, जिसमें विकास से जुड़ी साझेदारी और पनबिजली क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं।

 द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की
इस दौरान दोनों नेताओं ने अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा के बाद के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया जिसमें विकास साझेदारी, पनबिजली क्षेत्र में सहयोग, लोगों के बीच संबंध और अंतरिक्ष, डिजिटल सम्पर्क, वित्तीय क्षेत्र और गौण शिक्षा के नये क्षेत्रों में हाल में की गई पहल शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने डीसास्टर रेसिस्टेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए गठबंधन (सीडीआरआई) में संस्थापक सदस्य के रूप में भूटान का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले एक साल में यह दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली चौथी बैठक थी। यह बैठक भूटान के साथ भारत के करीबी और विशेष संबंध को दर्शाती है।

 


[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी