
नई दिल्ली. अक्टूबर से Covid वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का क्वाड बैठक में सभी ने स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार, क्वाड वैक्सीन पहल के लिए हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई (Biological E Ltd ) अक्टूबर 2021 तक जॉनसन (Johnson & Johnson) की corona वैक्सीन की 1 मिलियन डोज़ का उत्पादन करेगा। भारत इस पहली खेप की 50% फाइनेंसिंग करेगा। बता दें कि चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता Quadrilateral Security Dialogue (QSD, जिसे QUAD के रूप में भी जाना जाता है)।
कमला हैरिस ने मोदी की तारीफ की थी
पीएम मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से मुलाकात की थी। उस दौरान भी टीकाकरण और कोरोना वायरस का मुद्दा उठा था। कमला हैरिस ने वैक्सीन निर्यात के ऐलान पर भारत की सराहना करते हुए कहा था कि भारत में रोज एक करोड़ से अधिक वैक्सीन दी जा रही हैं।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन प्रॉडक्शन सेंटर
भारत corona वैक्सीन का दुनिया में सबसे बड़ा प्रॉडक्शन सेंटर है। भारत ने अपनी जरूरतें पूरी करने के मकसद से अप्रैल में वैक्सीन का निर्यात रोक दिया था। हाल में अमेरिकी कंपनी (Johnson & Johnson) ने ऐलान किया था कि वो भारत में अपनी साझेदार कंपनी बायोलॉजिकल ई के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार करेगी। यह 5 एमएल की शीशियों में उपलब्ध होगी।
भारत में वैक्सीनेशन और कोरोना की स्थिति
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 84.89 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं।
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.90 प्रतिशत है। भारत में वर्तमान में 3,01,442 सक्रिय मामले हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 29,616 नए मामले सामने आए। वर्तमान में रिकवरी दर 97.78 प्रतिशत है,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 28,046 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,28,76,319 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.99 प्रतिशत है; पिछले 92 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.86 प्रतिशत है,पिछले 26 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 56.16 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।