- Home
- Viral
- पीएम मोदी ने कहा, क्वॉड एक फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की तरह काम करेगा, जानें बाकी 3 देशों ने क्या-क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, क्वॉड एक फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की तरह काम करेगा, जानें बाकी 3 देशों ने क्या-क्या कहा?
वॉशिंगटन. पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। यहां दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के कुछ ही देर बाद वे जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐतिहासिक क्वाड समिट में शामिल हुए। यहां पीएम मोदी ने कहा, क्वॉड एक फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की तरह काम करेगा। हमारा उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में शांति स्थापित करना है। चारों देशों ने प्रमुखों ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी। उन्होंने जापान के पीएम योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी। क्वाड समिट में चारों देशों के प्रमुखों ने क्या-क्या खास बात कही....?
- FB
- TW
- Linkdin
भारत ने Quad summit में क्या कहा?
व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में क्वाड लीडर्स की समिट शुरू हुई। इसमें ओपनिंग स्पीच में पीएम मोदी ने कहा, हमारे चार राष्ट्र भारत-प्रशांत क्षेत्र की मदद के लिए 2004 की सुनामी के बाद पहली बार मिले हैं। आज जब दुनिया कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ रही है, हम मानवता के कल्याण के लिए एक बार फिर मिल रहे हैं।
भारत ने Quad summit में क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, क्वाड वैक्सीन पहल से इंडो-पैसिफिक देशों को मदद मिलेगी। क्वाड ने हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।
भारत ने Quad summit में क्या कहा?
क्वाड लीडर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा, हमारा उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में शांति स्थापित करना है। मुझे अपने दोस्तों के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करने में खुशी होगी।
जापान ने Quad summit में क्या कहा?
जापान के पीएम योशीहिदे सुगा ने जापानी खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध हटाने के लिए जो बाइडेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि हमारे पास एक अच्छा और प्रासंगिक टीम है। उन्होंने ये भी कहा कि ये समिट साझा संबंधों और एक खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अमेरिका ने Quad summit में क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ये लोकतांत्रिक देशों को ग्रुप है। चारों देश इस समय एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
अमेरिका ने Quad summit में क्या कहा?
बाइडेन ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा, कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन के इनिशिएटिव को लेकर हमारा प्लान ट्रैक पर है। हम भारत में 1 बिलियन डोज का जल्द प्रोडक्शन करेंगे, जिससे ग्लोबल सप्लाई बेहतर हो सके।
ऑस्ट्रेलिया ने Quad summit में क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि क्वॉड ग्रुप से साबित होता है कि लोकतांत्रिक देश मिलकर कितनी अच्छी तरह से काम कर सकते हैं। दुनिया का कोई भी हिस्सा इस समय इंडो पैसिफिक से ज्यादा एक्टिव नहीं है।
Quad क्या है और किस लिए है?
Quad यानी क्वॉड्रिलैटरल सिक्योरिटी डॉयलॉग (Quadrilateral Security Dialogue) अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक ग्रुप है, जिसका मकसद इंडो पैसिफिक के समुद्री रास्तों पर किसी भी देश का कब्जा न रहे।
यहां पढ़ें Modi US Visit पर खास खबरें
पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े