कोरोना को लेकर अमेरिका में लग सकती है इमरजेंसी, रात 12.30 बजे राष्ट्रपति ट्रंप कर सकते हैं एलान

Published : Mar 13, 2020, 10:08 PM ISTUpdated : Mar 13, 2020, 10:16 PM IST
कोरोना को लेकर अमेरिका में लग सकती है इमरजेंसी, रात 12.30 बजे राष्ट्रपति ट्रंप कर सकते हैं एलान

सार

दुनिया के 114 देशों पर कोरोना का कहर जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वायरस को लेकर जल्द ही इमरजेंसी की घोषणा कर सकते हैं। आज रात 12.30 बजे इसका एलान हो सकता है। कोरोना के कारण ही ट्रंप अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर चुके हैं।

नई दिल्ली. दुनिया के 114 देशों पर कोरोना का कहर जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वायरस को लेकर जल्द ही इमरजेंसी की घोषणा कर सकते हैं। आज रात 12.30 बजे इसका एलान हो सकता है। कोरोना के कारण ही ट्रंप अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर चुके हैं। भारत में अब तक 81 मामले सामने आए हैं। इनमें से 64 भारत और 16 इटली और 1 कनाडा से है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 42 हजार 296 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 2,559 यात्रियों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं। 17 विदेशी समेत 522 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी विदेश, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

दुनिया में कोरोना की क्या स्थिति है? 
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) ने कोरोना को महामारी घोषित किया है। अब तक 114 देश में 1 लाख 40 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। 5 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चीन में शुक्रवार 8 लोगों की मौत हुई। यहां अब तक 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इटली में 1,016, ईरान में 514, स्पैन में 120 लोगों की मौत हो चुकी है। WHO समेत तमाम देशों के डॉक्टर कोरोना से निपटने के लिए इलाज खोजने में लगे हैं। हालांकि, अभी तक किसी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

30 जनवरी को भारत में सामने आया था पहला मामला...
भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया। 30 जनवरी को 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। इसके बाद 3 मार्च को 5, 5 मार्च को 29, 8 मार्च को 34, 10 मार्च को 44, 11 मार्च को 60 और 12 मार्च को 74 मामले सामने आए। यानी 43 दिन में कोरोना के केस 1 से 80 के पार पहुंच गया।

कोरोना वायरस के लक्षण
कोरानावायरस न्यूमोनिया का कारण बन सकता है। कोरोना से संक्रमित लोगों को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होती है। कुछ मामलों में ऑर्गन फेलियर भी हुआ है। यह वायरल निमोनिया है, इसलिए एंटीबायोटिक्स भी इसपर असरदार नहीं है।

कैसे बचा जा सकता?
- हर बार साबुन से अपने हाथ धोएं।
- कफ और खांसी की स्थिति में अपने मुंह को ढका रखे। सर्दी, बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही अपनी 14 दिन की यात्रा के बारे में भी जानकारी दें। अगर आपने पिछले 2 हफ्तों में चीन, कोरिया, ईरान या इटली की यात्रा की है, तो 14 दिन तक सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें और घर में ही रहें।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS