दुनिया के 7वें सबसे संक्रमित देश यूके में वैक्सीनेशन के बाद घटी मौतें, भारत को भी उम्मीद

Published : Apr 22, 2021, 02:56 PM ISTUpdated : Apr 22, 2021, 04:29 PM IST
दुनिया के 7वें सबसे संक्रमित देश यूके में वैक्सीनेशन के बाद घटी मौतें, भारत को भी उम्मीद

सार

भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब वैक्सीनेश नही एकमात्र आशा की किरण नजर आ रही है। दुनिया के सातवें नंबर का संक्रमित यूके भी वैक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल करने में जुटा है। भारत को भी अब इस रास्ते उम्मीद नजर आ रही है। 

नई दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब वैक्सीनेश नही एकमात्र आशा की किरण नजर आ रही है। दुनिया के सातवें नंबर का संक्रमित यूके भी वैक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल करने में जुटा है। भारत को भी अब इस रास्ते उम्मीद नजर आ रही है। 

भारत संक्रमण के मामले में टाॅप फोर में शामिल
भारत कोरोना संक्रमण के केस में टाॅप फोर में है। भारत में 1.59 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1.34 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1.84 लाख लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका टाॅप पर है।यूएसए में 3.26 करोड़ संक्रमित हैं जबकि ब्राजील में 1.41 करोड़ तथा फ्रांस में 53.74 लाख संक्रमित हैं। 

भारत संक्रमित मामलों में तीन लाख प्रतिदिन का आंकड़ा पार किया 
दुुनिया भर में कोरोना के रोज नए रिकार्ड सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में रिकार्ड 8 लाख 80 हजार 977 केस सामने आए। यह अबतक का सबसे अधिक है। भारत भी प्रतिदिन तीन लाख केस के रिकार्ड पर पहुंच गया है। 

ब्रिटेन में वैक्सीनेशन के बाद घटी मौतें
कोरोना संक्रमण के रोकथाम में वैक्सीनेशन अभियान सबसे बड़ी उम्मीद बनी हुई है। ब्रिटेन ने वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को थाम लिया है। यूके में अबतक 4,395,730 मामले सामने आए। इसमें 4,166,734 लोग ठीक हो गए। जबकि 127,327 लोगों की मौत हुई। 
 

ये खबरें भी पढ़ें...

कोरोना: इन 5 Foods को खाएं, ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहेगी

स्टडी में दावा- जो लोग एक्टिव नहीं उनके लिए खतरनाक है कोरोना, ऐसे बढ़ा सकते हैं इम्युनिटी पावर

वैक्सीन लगवाने के बाद कितने लोग कोरोना संक्रमित हुए? ICMR ने बताया पूरा आंकड़ा

कोरोना से त्राहिमामः ना बेड मिला ना इलाज, अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर ही सो गए मरीज

कोरोना ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, सास-जेठ, पति और अब छोटी बहू की मौत

पत्नी तड़पने लगी तो पति ने ठेले पर लगाया ऑक्सीजन, फिर रोते हुए चल पड़ा

महामारी में मसीहा: अपना सबकुछ बेचकर बचा रहा मरीजों की जान

हाथों से उखड़ती सांसों को बचाते रहे परिजन...दर्द दे रहे है ये दर्दनाक Video

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?
दुबई में सीक्रेट शादी, पाकिस्तान कनेक्शन और 17 बैंक अकाउंट-क्या है असम के मनी लॉन्ड्रिंग की कहानी?