दुनिया के 7वें सबसे संक्रमित देश यूके में वैक्सीनेशन के बाद घटी मौतें, भारत को भी उम्मीद

भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब वैक्सीनेश नही एकमात्र आशा की किरण नजर आ रही है। दुनिया के सातवें नंबर का संक्रमित यूके भी वैक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल करने में जुटा है। भारत को भी अब इस रास्ते उम्मीद नजर आ रही है। 

नई दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब वैक्सीनेश नही एकमात्र आशा की किरण नजर आ रही है। दुनिया के सातवें नंबर का संक्रमित यूके भी वैक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल करने में जुटा है। भारत को भी अब इस रास्ते उम्मीद नजर आ रही है। 

भारत संक्रमण के मामले में टाॅप फोर में शामिल
भारत कोरोना संक्रमण के केस में टाॅप फोर में है। भारत में 1.59 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1.34 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1.84 लाख लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका टाॅप पर है।यूएसए में 3.26 करोड़ संक्रमित हैं जबकि ब्राजील में 1.41 करोड़ तथा फ्रांस में 53.74 लाख संक्रमित हैं। 

Latest Videos

भारत संक्रमित मामलों में तीन लाख प्रतिदिन का आंकड़ा पार किया 
दुुनिया भर में कोरोना के रोज नए रिकार्ड सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में रिकार्ड 8 लाख 80 हजार 977 केस सामने आए। यह अबतक का सबसे अधिक है। भारत भी प्रतिदिन तीन लाख केस के रिकार्ड पर पहुंच गया है। 

ब्रिटेन में वैक्सीनेशन के बाद घटी मौतें
कोरोना संक्रमण के रोकथाम में वैक्सीनेशन अभियान सबसे बड़ी उम्मीद बनी हुई है। ब्रिटेन ने वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को थाम लिया है। यूके में अबतक 4,395,730 मामले सामने आए। इसमें 4,166,734 लोग ठीक हो गए। जबकि 127,327 लोगों की मौत हुई। 
 

ये खबरें भी पढ़ें...

कोरोना: इन 5 Foods को खाएं, ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहेगी

स्टडी में दावा- जो लोग एक्टिव नहीं उनके लिए खतरनाक है कोरोना, ऐसे बढ़ा सकते हैं इम्युनिटी पावर

वैक्सीन लगवाने के बाद कितने लोग कोरोना संक्रमित हुए? ICMR ने बताया पूरा आंकड़ा

कोरोना से त्राहिमामः ना बेड मिला ना इलाज, अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर ही सो गए मरीज

कोरोना ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, सास-जेठ, पति और अब छोटी बहू की मौत

पत्नी तड़पने लगी तो पति ने ठेले पर लगाया ऑक्सीजन, फिर रोते हुए चल पड़ा

महामारी में मसीहा: अपना सबकुछ बेचकर बचा रहा मरीजों की जान

हाथों से उखड़ती सांसों को बचाते रहे परिजन...दर्द दे रहे है ये दर्दनाक Video

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य