अमेरिका द्वारा इराक में ड्रोन हमले में ईरान के टॉप कमांडर कसीम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। ईरान ने शनिवार को ईराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को संयम बरतने की चेतावनी दी है।
नई दिल्ली. अमेरिका द्वारा इराक में ड्रोन हमले में ईरान के टॉप कमांडर कसीम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। ईरान ने शनिवार को ईराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को संयम बरतने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि ईरान ने कोई कदम उठाया तो उसके 52 ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा। इन सब के बीच खबर सामने आ रही है कि अमेरिका ने अपने 3500 जवानों को ईरान रवाना कर दिया है। इसके साथ ही 1.20 लाख जवानों को भेजने की तैयारी कर रहा है।
ड्रोन हमले में 8 लोग मारे गए थे
अमेरिका और ईरान के बीच ताजा विवाद बगदाद एयरपोर्ट पर उस ड्रोन हमले के बाद शुरू हुआ, जिसमें रान के एलिट फोर्स के जनरल कसीम सुलेमानी (Qassem Soleimani) समेत 8 लोग मारे गए। लेकिन यह विवाद इतना नया नहीं है बल्कि चार दशक पुराना है।
आईए जानते हैं कहां से शुरू हुआ ये विवाद
1979- ईरान ने तेहरान में US दूतावास पर कब्जा किया, 52 अमेरिकी बंधक बनाए। इन्हें 1 साल से ज्यादा दिन तक बंधी बनाकर रखा गया।
1980- अमेरिका ने इस हमले के विरोध में ईरान के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर दिए।
1988- US का ईरान के यात्री विमान पर हमला, 290 की मौत हुई
1993- अमेरिका ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के पीछे इमरान को जिम्मेदार ठहराया।
2002- अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने ईरान पर आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।
2006 अमेरिका ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाए।
2013- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी की फोन पर बातचीत हुई।
2015- दोनों देशों के बीच परमाणु समझौता हुआ।
2018- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान से समझौते से खुद को बाहर किया।
2019- तनावों में फिर हुआ इजाफा
जून- ईरान सेना ने दावा किया, उसने अमेरिकी ड्रोन मार गिराया।
सितंबर- US ने ईरान पर और कड़े प्रतिबंध लगाए
अक्टूबर से दिसंबर- अमेरिका ने इराक में ईरान समर्थित संगठनों को निशाना बनाया।
2020
3 जनवरी, अमेरिका ने ड्रोन हमले में ईरान के टॉप कमांडर को सुलेमानी को मार गिराया।
05 जनवरी- ईरान ने इराक में US दूतावास पर रॉकेट दागे।