अमेरिका के प्लान से बढ़ी चीन की चिंता
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कह दिया है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल उद्योग को रीबिल्ड करेगा और अमेरिकी कंपनियां इसमें अगुवाई करेंगी। इस बयान के बाद चीन की सरकारी तेल कंपनियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं, जो सालों से वेनेजुएला में निवेश और दावे करती आई हैं। अगर अमेरिकी कंपनियों का दबदबा बढ़ता है, तो चीन को या तो नए सप्लायर ढूंढने होंगे या फिर राजनीतिक स्तर पर कड़ा सौदा करना पड़ेगा। फिलहाल समुद्र में जमा तेल चीन को कुछ वक्त की राहत जरूर दे रहा है। लेकिन अगर वेनेजुएला से सप्लाई लंबे समय तक बाधित रहती है, तो चीन को भारी तेल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर होना पड़ेगा, लागत बढ़ सकती है, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट महंगे हो सकते हैं।