वेनेजुएला पर फिर हमला होगा? ट्रंप की धमकी से दुनियाभर में हलचल
Trump Warning 2nd Attack Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दोबारा स्ट्राइक की चेतावनी दी है। उनका कहना है, अगर सबकुछ ठीक नहीं रहा, वहां की अंतरिम सरकार अमेरिका की शर्तें नहीं मानती, तो दूसरी बार सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।

जरूरत पड़ी तो वेनेजुएला पर दूसरा हमला करेंगे- ट्रंप
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का फोकस अब वेनेजुएला को ठीक करने पर है। उन्होंने दो टूक कहा, 'अगर वे सही तरीके से पेश नहीं आए, तो हम वेनेजुएला पर दूसरा हमला करेंगे।' हालांकि, ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि अमेरिका चाहता है कि हालात बिना और हिंसा के काबू में आ जाएं, लेकिन जरूरत पड़ने पर सैन्य विकल्प पूरी तरह तैयार है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने के बाद देश में राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल मची हुई है।
वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को चेतावनी
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अंतरिम राष्ट्रपति बनीं डेल्सी रोड्रिगेज को भी ट्रंप ने सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अमेरिका की बात नहीं मानी, तो उन्हें मादुरो से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रोड्रिगेज से बात भी की है।
पूरे लैटिन अमेरिका पर तीखे बयान
ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने आसपास के देशों पर भी कड़े शब्दों में टिप्पणी की। उन्होंने कोलंबिया को 'बीमार नेतृत्व वाला देश' बताया, मैक्सिको से कहा कि 'उन्हें अपनी हालत सुधारनी होगी', क्यूबा को लेकर कहा कि 'वह गिरने के कगार पर है।' इन बयानों से पूरे क्षेत्र में बेचैनी और बढ़ गई है।
वेनेजुएला में 15 हजार सैनिक अलर्ट, तेल बना बड़ा मुद्दा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने करीब 15,000 सैनिक कैरेबियन क्षेत्र में तैनात कर रखे हैं। इसे वेनेजुएला पर दबाव बनाने की रणनीति मानी जा रही है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका को वेनेजुएला के तेल और दूसरे प्राकृतिक संसाधनों तक पूरी पहुंच चाहिए।
वेनेजुएला में डर और गुस्सा
वेनेजुएला की सड़कों पर माहौल बेहद तनावपूर्ण है। सुपरमार्केट और दवाइयों की दुकानों पर लंबी लाइनें लगी हैं। लोग जरूरी सामान जमा कर रहे हैं। सरकार समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने लोगों से सामान्य जिंदगी में लौटने की अपील की है, लेकिन साथ ही अमेरिकी कार्रवाई में सैनिकों और आम नागरिकों की मौत की बात भी कही है।
दुनियाभर से कड़ी प्रतिक्रिया
अमेरिका की इस कार्रवाई पर स्पेन, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और उरुग्वे ने एक सुर में विरोध जताया है। यूरोपीय देशों ने भी संयम बरतने और वेनेजुएला के लोगों की इच्छा का सम्मान करने की बात कही है। ब्रिटेन ने साफ किया कि वह इस ऑपरेशन में शामिल नहीं था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

