पॉर्न वीडियो देख रहा था यह शख्स, सबटाइटल न होने पर 3 पॉर्न वेबसाइटों पर ठोका मुकदमा

न्यूयॉर्क में रहने वाले एक शख्स ने तीन पोर्न वेबसाइटों के खिलाफ केस दायर किया है। जिसमें शख्स का आरोप है कि वह पॉर्न वीडियो देखना चाहता था। लेकिन वह आवाज सुनने में असमर्थ है। जिसके कारण वह वीडियो सबटाइटल के माध्यम से देखता है। जो उस वीडियो में न दिखने के बाद युवक ने तीन बेवसाइटों के खिलाफ भेदभाव का केस दर्ज कराया है। 

न्यूयॉर्क. न्यू यॉर्क में रहने वाले बधिर शख्स (जो आवाज नहीं सुन सकता है) ने तीन पॉर्न वेबसाइटों के खिलाफ वर्ग भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। व्यक्ति ने अपनी अर्जी में कहा है कि सबटाइटल के बिना वह वेबसाइटों पर उपलब्ध सामग्री का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाता है।

इन साइटों के खिलाफ दर्ज कराया केस 

Latest Videos

ब्रुकलीन फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दी गई अर्जी में यारोस्लाव सुरिज नामक शख्स ने पॉर्नहब, रेडट्यूब और यूपॉर्न तथा उसकी कनाडाई मुख्य कंपनी माइंडगीक के खिलाफ मुकदमा दायर किया। अपनी अर्जी में शख्स ने लिखा कि वे 'अमेरिकंस विद डिसबिलिटी ऐक्ट' (विकलांगों के लिए अमेरिकी कानून) का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे पहले भी सुरिज इसी बात को लेकर फॉक्स न्यूज के खिलाफ मुकदमा कर चुके हैं।

23 पन्ने में लिखी अपनी अर्जी 

शख्स सुरिज ने 23 पन्ने की अपनी अर्जी में लिखा है, 'सबटाइटल के बिना बधिरों और ऐसे लोगों को जिन्हें कम सुनाई देता है, वे विडियो का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाते हैं जबकि सामान्य लोगों को पूरा आनंद मिलता हैं।' सुरिज ने कहा कि वह चाहते हैं कि पॉर्न वेबसाइटें सबटाइटल दें। उन्होंने इन कंपनियों से हर्जाने की भी मांग की है। पॉर्नहब के वाइस प्रेजिडेंट कोरी प्राइस ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेबसाइट पर सबटाइटल वाला भी एक सेक्शन है और उसका लिंक भी दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts