उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 से लेकर 9 तक हर अंक किसी न किसी ग्रह से प्रभावित रहता है और उसी के अनुरूप फल प्रदान करता है। (Ank Rashifal 2023) अंक ज्योतिष में मूलांक, भाग्यांक और नामांक के आधार पर व्यक्ति के संभावित भविष्य के बारे में विचार किया जाता है। ये सभी व्यक्ति की जन्म तारीख की गणना अलग-अलग प्रकार से करने पर निकाले जाते हैं। वर्तमान में अंक शास्त्र भविष्य जानने की प्रचलित विधाओं में काफी लोकप्रिय है। देश के प्रसिद्ध अंक शास्त्री चिराग दारूवाला से जानिए साल 2023 किस अंक वाले के लिए कैसा रहेगा…