देर होने से पहले डील कर लो वरना..वेनेजुएला-ग्रीनलैंड के बाद ट्रंप ने एक और देश को धमकाया
Donald Trump on Cuba: वेनेजुएला और ग्रीनलैंड के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक और देश को धमकीभरी चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, क्यूबा को अमेरिका के साथ डील कर लेनी चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि क्यूबा पिछले कई वर्षों से वेनेजुएला से मिलने वाले तेल और पैसों के सहारे ही चल रहा था। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अगर क्यूबा ने कोई डील नहीं की, तो उसे अमेरिका की तरफ से न तो पैसा मिलेगा और न ही तेल।
ट्रंप ने कहा कि अब क्यूबा को किसी भी तरह की मदद नहीं दी जाएगी। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी ऑल-कैप्स स्टाइल में एक सख्त पोस्ट करते हुए लिखा, क्यूबा को अब और तेल या पैसा नहीं मिलेगा – जीरो! मैं उन्हें सख्त सलाह देता हूं कि वे बहुत देर होने से पहले एक डील कर लें।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि वेनेजुएला से तेल और पैसे के बदले में क्यूबा ने वहां के पिछले दो शासकों, जिन्हें उन्होंने “तानाशाह” कहा को सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध कराईं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, इन सुरक्षा सेवाओं से जुड़े अधिकांश क्यूबाई पिछले सप्ताह अमेरिका के एक हमले में मारे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि अब वेनेजुएला को उन लोगों की जरूरत नहीं है, जिन्हें उन्होंने “गुंडे और जबरन वसूली करने वाले” बताया।
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला और ग्रीनलैंड जैसे देशों को खुलेआम धमकी दे चुके हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को तो अमेरिका ने राजधानी काराकस से उठवा लिया था।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

