नेतन्याहू को मादुरो की तरह घसीट कर लाएं ट्रंप, किसने इजराइल को बताया सबसे बड़ा दुश्मन
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इजराइली पीएम नेतन्याहू को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, अगर अमेरिका इंसानियत में विश्वास करता है, तो उसे नेतन्याहू को उसी तरह “किडनैप” करना चाहिए, जैसे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को किया।

पाकिस्तानी कर रहे नेतन्याहू के लिए दुआ
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि तुर्की भी नेतन्याहू को किडनैप कर सकता है। आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी इसके लिए दुआ कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
नेतन्याहू को बताया इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन
गुरुवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ख्वाजा आसिफ ने नेतन्याहू को इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा, इतिहास में हुए किसी भी अत्याचार की तुलना गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए कथित अत्याचारों से नहीं की जा सकती।
5000 सालों में गाजा जैसा अपराध नहीं हुआ
ख्वाजा आसिफ ने कहा, पिछले 4 से 5 हजार सालों में किसी भी समुदाय ने ऐसा नहीं किया है, जैसा इजराइल ने फिलिस्तीनियों के साथ किया। नेतन्याहू इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी है। दुनिया ने इससे बड़ा अपराधी नहीं देखा।
नेतन्याहू समर्थकों को सजा देने की बात
ख्वाजा आसिफ ने आगे यह सवाल भी उठाया कि ऐसे अपराधियों का समर्थन करने वालों के बारे में कानून क्या कहता है। इसी दौरान कार्यक्रम के एंकर हामिद मीर ने उन्हें बीच में रोकते हुए ब्रेक लेने को कहा और चेतावनी दी कि आसिफ की टिप्पणियों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर इशारा माना जा सकता है। हामिद मीर ने यह भी साफ किया कि ब्रेक के बाद आसिफ ऑन-एयर नहीं रहेंगे।
पाकिस्तान और इजराइल के रिश्ते कैसे?
बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक इजराइल को एक देश के तौर पर मान्यता नहीं दी है। पाकिस्तान आधिकारिक रूप से ईरान के साथ अपने संबंधों को भाईचारे और साझा क्षेत्रीय हितों पर आधारित बताता है।

