रविवार को चर, स्थिर, सुकर्मा और धृति नाम के 4 शुभ योग बन रहे हैं।
शनिवार को आनंद नाम का शुभ और कालदण्ड, अतिगण्ड नाम के 2 अशुभ योग बन रहे हैं, जिनका हर राशि पर फायदा-नुकसान होगा।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में हर छोटी-बड़ी चीज का नेगेटिव और पॉजिटिव असर होता है।
शुक्रवार को धाता और सौम्य नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं जिनका असर सभी राशियों पर अलग-अलग होगा
गुरुवार को ध्वज, श्रीवत्स, सौभाग्य और शोभन नाम के 4 शुभ योग बन रहे हैं ।
बुधवार को छत्र, आयुष्मान और सौभाग्य नाम के 3 शुभ योग बन रहे हैं जो सभी के लिए कुछ न कुछ फायदा करेंगे।
सोमवार को 2 अशुभ योगों के साथ 1 शुभ योग भी बन रहा है, जिसकी वजह से कुछ राशियों के लिए दिन ठीक रहेगा।
रविवार को मूल नक्षत्र होने से सिद्धि नाम का शुभ योग बन रहा है, जो दिन भर रहेगा, इसका असर रविवार को सभी राशियों पर दिखाई देगा।
वृश्चिक राशि में गुरु के मार्गी होने से कई सकारात्मक प्रभाव दिखेंगे
शनिवार को बन रहे शुभ- अशुभ योगों से किसी की आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी तो किसी की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।