वीडियो डेस्क। राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित और रियो पैरा-ओलंपिक खेलों में देश के लिए दो गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया ने टोक्यो में अगले महीने हो रहे पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अपने ही रिकॉर्ड 63.97 मीटर को तोड़कर 65.71 मीटर भाला फेंकते हुए ओलंपिक का टिकट हासिल किया। उनके पिछले दोनों स्वर्ण पदक विश्व रिकॉर्ड थे। देवेंद्र का पिछला विश्व रिकॉर्ड 63.97 मीटर और 62.15 मीटर था। अब उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। एशियानेट से बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं पिछले दो वर्षों में पूरी तरह से अपने प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। वास्तव में, लॉकडाउन के दौरान मैंने जो कुछ किया है वह SAI की गांधीनगर सुविधा में है। मुझे अपने परिवार को महीनों तक देखने को नहीं मिलता है, लेकिन यही वह बलिदान है जो मैं अपने देश के लिए तीसरा गोल्ड मेडल पाने के लिए करने को तैयार हूं। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को मेरे पिताजी का देहांत मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। हिंदू रीति रिवाज से से 12 दिन पूरे करते ही मां ने कहा, तेरा काम देश के लिए खेलना है तुम ट्रेनिंग पर जाओ। ऐसे हालात में मां को छोड़ना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन देश को प्राथमिकता दी। उसके बाद सात महीने हो गए, किसी से नहीं मिला। लगातार गांधी नगर ट्रेनिंग कैंपस में रहा। रात को नौ बजे बस एक बार परिवार से बात होती है। छह साल का बेटा यह सब नहीं समझता, वह रोज कहता है कि आप कल ही आ जाओ। बेटी समझदार है, वह जिद नहीं करती। इन सब के बीच आज जो प्रदर्शन किया है, उससे बहुत खुश हूं।