एक चौंकाने वाली घटना में, एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले के खटिका गांव में अपनी 44 वर्षीय मां की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी ने अपने मोबाइल फोन पर अपराध का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। मृतक महिला की पहचान सावित्री पांडे के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सावित्री के पति धीरेंद्र पांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि किसी ने धारदार हथियार का इस्तेमाल कर उसकी पत्नी की हत्या कर दी और उसका शव पास के जंगल में फेंक दिया, इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।