मौसम डेस्क.दक्षिण पश्चिमी मानसून(south west monsoon) की एक्टिविटी बढ़ने से एक बार फिर देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जगहों पर नदियां उफन रही हैं। बांधों से पानी छोड़े जाने से बाढ़ आ रही है। पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड्स की घटनाएं हो रही हैं। इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन( Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) सोमवार को पहले की सचेत कर चुके हैं कि राज्य भर में बड़े बांधों के डैम खोले जाने से नदियों में जलस्तर बढ़ेगा, इससे बाढ़ का खतरा है। विजयन ने कहा कि राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों से लोगों को निकालने के उपाय किए हैं, जहां जल स्तर बढ़ने की संभावना है। केरल के पूर्वी हिस्से में बारिश के कारण बांधों और जलाशयों में पानी का प्रवाह अभी भी तेज है। इडुक्की जिले के अधिकारियों ने कहा कि इडुक्की जलाशय में जल स्तर 2386.10 फीट है। चूंकि पेरियार में जल स्तर बढ़ सकता है, जो एर्नाकुलम जिले से होकर बहती है, लिहाजा 21 सदस्यीय नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की एक टीम जिले में है। इस बीच, केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को मानसून के दौरान उचित और तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए जनहित याचिका (PIL) पर स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने ने माना कि लगातार बारिश से राज्य में लोगों के जीवन और संपत्तियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। आगे देखिए देश के अलग-अलग हिस्सों की कुछ तस्वीरें...