सार

BMW की MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक कार की भारत में बुकिंग शुरु होते ही दो घंटों में सभी को बुक कर लिया हैं। मर्सिडीज-बेंज, जैगुआर और ऑडी जैसी लग्जरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक मिनी कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। वहीं इस कार की अनुमानित कीमत  करीब 50 लाख रुपए है। 

ऑटो डेस्क। BMW के सहयोगी कार निर्माता मिनी भारत ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) MINI Cooper SE लॉन्च कर दी है। वहीं भारत में इस गाड़ी को हाथों-हाथ लिया गया है। मात्र दो घंटों में इस कार की सभी 30 यूनिट्स परचेस कर ली गई हैं। कंपनी ने इस बात का ऐलान सोशल मीडिया हैंडल पर किया  है। इस समय मिनी मॉडल रेंज में मिनी 3-डोर  Hatchback, Mini John Cooper Works Hatchback, Mini Convertible और Mini Countryman शामिल हैं।

1 लाख रुपये एडवांस देकर कराई बुक
 MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भारत में 29 अक्टूबर को शुरू की गई थी। देश में इस कार को 1 लाख रुपये एडवांस देकर बुक किया जा सकता  था। कंपनी ने इस लग्जरी कार की कीमत का ऐलान नहीं किया है। बावजूद इसके BMW कार के दीवानों ने दो घंटों में ही सभी 30 कारों को बुक कर लिया हैं। 

4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
MINI Cooper SE कार 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके कलर इस प्रकार हैं, व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में ये कार उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक ये शानदार इलेक्ट्रिक कार को नवंबर महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। 

एक बार चार्ज करने पर चलेगी 270KM 
MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज कने के बाद 270 किमी. तक बेरकटोक सफर तय करेगी । मिनी कूपर SE में 32.6 kWh की बैटरी दी गई है। इस कार की मोटर 184hp पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। मिनी भारत कंपनी का दावा है कि ये कार 100 kmph की स्पीड मात्र 7.3 सेकेंड्स में पकड़ लेगी।  

लग्जरी कार कंपनियों के मुकाबले BMW ले रही आधी कीमत
 MINI Cooper SE में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, नाप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दि गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक हैचबैक इंडिया में complete built unit (CBU) के रूप में पेश की जाएगी ।  इस कार की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। मर्सिडीज-बेंज, जैगुआर और  ऑडी  जैसी लग्जरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक मिनी कार की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। 

यह भी पढ़ेंः 
Petrol Diesel Price : पेट्रोल- डीजल पर फिर बढ़ाई जाएगी Excise duty ! तो क्या मजबूरी में लिया गया है ये फैसला
Diwali 2021 : कर्मचारियों को गिफ्ट में मिली Electric Scooter, गुजरात के एक और कारोबारी ने दिखाया बड़ा
BYD E6 इलेक्ट्रिक कार देगी ट्रेवलर का फील, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 KM, देखें फीचर और
Audi, मर्सीडीज, Porsche इस महीने लॉन्च करेंगी अपनी लग्जरी कारें, देखें इनकी खूबियां