सार

आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एलन मस्क की पोस्ट पर जवाब दिया है। एलन मस्क ने पोस्ट कर कहा था कि मैन्यूफैक्चरिंग पर फिल्में नहीं बनती है। इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया कि इस विषय पर फिल्में भी बनती है और लोग इसे देखते भी है।

ऑटो डेस्क. देश के जाने माने कारोबारी आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर करते रहते है। हाल ही में उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पोस्ट को रिपोस्ट की है। इसमें वह करियर के शुरुआती दिनों की जानकारी दी है। अब सोशल मीडिया पर वह पोस्ट काफी वायरल हो रही है।

एलन मस्क ने किया ट्वीट

एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गैराज में अविष्कारक के यूरेका मोमेंट के विषय पर कई फिल्में मौजूद हैं, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग के बारे में कोई नहीं जानता, इसलिए पब्लिक इसकी सराहना की जाती है। हाई वॉल्यूम पॉजिटिव-मार्जिन प्रोडक्शन तक पहुंचने के लिए पागलपन से भरे दर्द की तुलना में प्रोटोटाइप बेहद आसान है।

 

 

एलन की पोस्ट का आनंद महिंद्रा दिया जवाब

आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वह एलन मस्क की बात से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत ऑटो प्लांट के शॉप फ्लोर पर शुरू किया और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन के लिए बेहद कोशिशें और बिना रुके काम करने को देख कर हमेशा से हैरान करने वाला है।  

 

 

ऐसा इसलिए भी नहीं है कि कारों के प्रोडक्शन पर जो फिल्में बनाते हैं, उन्हें यूट्यूब पर काफी ज्यादा लोग देखते हैं। वह ऑडियंस इस तरह के कॉन्टेंट की तलाश में रहते है।

दुनिया भर में मशहूर हैं महिंद्रा ग्रुप

महिंद्रा ग्रुप की स्थापना 1945 में हुई थी। महिंद्रा ग्रुप 100 से ज्यादा देशों फैला हुआ है। इनमें लगभग 2 लाख 60 हजार कर्मचारी काम करते है। आपको बता दें कि यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है।

यह भी पढ़ें…

गाड़ी खुद बता देगी रिप्लेसमेंट का समय, बस समझने होंगे ये चार संकेत