सार
वैल्यू बेस्ड ब्रांड रैंकिंग एजेंसी ब्रांड फाइनेंस की इस साल की ग्लोबल ऑटोमोबाइल ब्रांड की रैंकिंग सामने आ गई है। इस लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर टेस्ला है। टेस्ला मर्सिडीज-बेंज और टोयोटा को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोटिव ब्रांड बन गया है।
ऑटो डेस्क : दुनियाभर में भारत की तीन ऑटोमोबाइल कंपनियों का जलवा है। टॉप ग्लोबल ऑटो ब्रांड की लिस्ट (Top Global Auto Brands List) में महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो ने अपनी जगह बनाकर देश का नाम रोशन कर दिया है। तीनों कंपनियों को दुनिया की 50 सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोटिव ब्रांड की लिस्ट में जगह मिली है। वैल्यू बेस्ड ब्रांड रैंकिंग एजेंसी ब्रांड फाइनेंस की इस साल की ग्लोबल ऑटोमोबाइल ब्रांड की रैंकिंग सामने आ गई है। इस लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर टेस्ला (Tesla) है। इस साल की रैंकिंग में टेस्ला ने मर्सिडीज-बेंज और टोयोटा को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोटिव ब्रांड बन गया है। पिछले साल की बात करें तो इस रैंक पर टोयोटा थी।
भारत की तीन कंपनियों का जलवा
इस लिस्ट में भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड की बात करें तो महिंद्रा (Mahindra) का नंबर सबसे पहले आता है। रैंकिंग लिस्ट में उसे 30वां नंबर मिला है। 2022 में महिंद्रा की पोजिशन 44वीं थी। मारुति सुजुकी इस लिस्ट में पिछले साल 45वें नंबर पर थी और इस बार सुधार करते हुए 40वें नंबर पर आ गई है। हालांकि, मारुति सुजुकी पूरी तरह भारतीय कंपनी नहीं है। इसकी बड़ी हिस्सेदारी सुजुकी के पास है। जबकि भारत में मारुति सुजुकी सबसे बड़ी है कार निर्माता कंपनी है।
रैंकिंग में टाटा मोटर्स का भी नाम
इस लिस्ट में बजाज ऑटो 48वें स्थान पर है। पिछले साल की रैंकिंग से पांच स्थान कंपनी नीचे आई है। 2022 में बजाज ऑटो का नंबर 43वां था। इसके अलावा टाटा मोटर्स, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड और अशोक लीलैंड जैसे ब्रांड भी इस लिस्ट में है। जिन्हें दुनिया की 100 सबसे मूल्यवान ऑटोमोटिव ब्रांड में जगह मिली है। हीरो मोटोकॉर्प 52वें पोजिशन पर है। पिछले साल यह 48वें नंबर पर था। वहीं, चार्ट में टाटा मोटर्स 61वें नंबर पर है। 2022 में इसकी पोजिशन 69वीं थी।
ये कंपनियां भी लिस्ट में
ग्लोबल रैंकिंग में एक और घरेलू टू-व्हीलर और तिपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर्स को 76वीं रैंक मिली है। पिछले साल 84वें पोजिशन पर कंपनी थी। वहीं, रॉयल एनफील्ड भी 87वें नंबर से 79वें पर आ गई है। कमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लीलैंड 78वें स्थान पर है। कंपनी का पिछले साल 81वां नंबर था।
इसे भी पढ़ें
अपडेटेड Nexon की एक झलक...नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, पावरट्रेन पहले से ज्यादा पावरफुल
हो जाएं तैयार ! धमाल मचाने आ रहीं Toyota की 5 दमदार कार, एक इलेक्ट्रिक SUV भी लाइन में..