सार

होली का सेलिब्रेशन चल रहा है। रंगों के उमंग में हर कोई सराबोर है। ऐसे में खुद का ख्याल रखने के साथ अपनी गाड़ी का ख्याल भी रखना चाहिए। क्योंकि कार-बाइक पर होली का रंग लगने से आपको लंबा नुकसान हो सकता है।

ऑटो डेस्क : होली (Holi 2023) का जश्न शुरू हो गया है। रंगों और पानी के साथ मस्ती को देशभर में तैयारियां चल रही हैं। इस मौके पर अगर आप जरा सी लापरवाही करते हैं तो यह रंगों के त्योहार में आपको बड़ा नुकसान करा सकती है। इसलिए ध्यान रखना चाहिए कि होली के उमंग में कहीं आपकी गाड़ी को तो नुकसान नहीं पहुंच रहा है। क्योंकि केमिकल वाले कलर से गाड़ियों का पेंट तो खराब होता ही है, महत्वपूर्ण कल-पुर्जे भी खराब हो सकते हैं। इसलिए आपको जान लेना चाहिए कि होली के मौके पर अपनी कार या बाइक को किस तरह सेफ रखना चाहिए..

होली के रंगों से कार को इस तरह बचाएं

  • होली के मौके पर अपनी कार-बाइक या दूसरी गाड़ी को भीड़भाड़ वाली जगह से दूर किसी बंद जगह रखनी चाहिए। इससे हानिकारक रंग आपकी गाड़ी तक नहीं पहुंच पाएंगे और वह सेफ रहेगी।
  • अगर आपके पास कोई ऐसी जगह नहीं है, तब कार या बाइक को अच्छी तरह से कवर करके रखना चाहिए। इससे गाड़ी के पेंट को नुकसान पहुंचाने वाले रंग सीधे उस तक नहीं पहुंचेंगे। बस गाड़ी को कवर करते वक्त ध्यान रखें कि उसका कोई भी हिस्सा खुला न रहे।
  • मान लीजिए होली पर आपको अपनी गाड़ी लेकर कहीं निकलना है तो उसकी सीट को अच्छी तरह से कवल करें। इससे सीटों पर रंगों के दाग-धब्बे नहीं पड़ेंगे। क्योंकि ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि जल्दी छूटते नहीं हैं।

कार-बाइक को लेकर न करें ये गलती

  • होली में परमानेंट रंगों के इस्तेमाल से बचें। इससे आपकी गाड़ी का पेंट हमेशा के लिए खराब हो सकता है। इससे स्किन और बाल भी खराब हो सकते हैं।
  • अगर आपकी गाड़ी में होली का रंग लग गया है और वह गंदी हो गई है तो उसकी सेफ्टी के लिए किसी भी डिटर्जेंट या केमिकल का इस्तेमाल न करें। गाड़ी को साफ पानी से धोएं। डिटर्जेंट या केमिकल गाड़ी के पेंट को हमेशा के लिए खराब कर सकते हैं।
  • अब गाड़ी आपकी है तो उसका ख्याल भी आपको रखना है, इसलिए होली के मौके पर ड्रिंक और ड्राइव से बचें। यह गाड़ी और आप दोनों के लिए खतरनाक होता है।

इसे भी पढ़ें

Holi 2023 : होली पर कितनी शराब पीकर चला सकते हैं गाड़ी, याद रखें ये नियम, नहीं कटेगा चालान

 

Holi 2023 : होली खेलते समय फोन में लग जाए रंग तो अपनाएं 5 टिप्स, नहीं खराब होगा आपका मोबाइल