सार

नई कार और बाइक पर शानदार डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। जनवरी 2025 में इलेक्ट्रिक और दूसरी गाड़ियों पर भारी छूट मिल रही है। होंडा, कावासाकी समेत कई कंपनियां दे रही हैं आकर्षक ऑफर्स चल रहा है।

ऑटो डेस्क : नई कार या बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। साल 2025 के पहले महीने में नई गाड़ी खरीदने पर गजब का ऑफर चल रहा है। यह छूट इलेक्ट्रिक कारों और मोटरसाइकिल पर चल रही है। कार-बाइक मैन्युफैक्चरर्स अपने मॉडल्स पर कस्टमर्स को आकर्षक डिस्काउंट्स (Car-Bike Discount Offers) दे रहे हैं। जानिए किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है...

नई कार लेने पर 90 हजार की छूट

जनवरी 2025 में होंडा अपनी दमदार एसयूवी एलिवेट (Elevate), सिटी (City) और सिटी हाइब्रिड सेडान जैसे प्रमुख मॉडल्स पर वैरिएंट्स केआधार पर 90,000 रुपए तक का बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। ये प्रमोशनल ऑफर है, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। हालांकि, सब-कॉम्पैक्ट सेडान अमेज (Amaze) की लेटेस्ट जेनेरशन पर किसी तरह की छूट नहीं है। लास्ट एडिशन अमेज को छूट पर खरीद सकते हैं।

इन गाड़ियों पर भी डिस्काउंट 

ईवी डीलर्स के अनुसार, XUV 400 ईवी जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक पैसेंजर वेहिकल्स पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। नेक्सॉन ईवी पर 3 लाख रुपए तक, पंच ईवी पर 1.2 लाख रुपए और टियागो ईवी पर 40,000 रुपए तक के छूट पा सकते हैं।

Volkswagen Tayron Latest Update: 7-सीटर SUV भारत में इस महीने होगी लॉन्च 

नई बाइक पर बंपर छूट 

कावासाकी (Kawasaki) साल की शुरुआत में अपनी बाइक्स पर छूट दे रही है। कावासाकी Ninja 650, Versys 650, Ninja 300, Ninja 500 और Z900 जैसे मॉडल्स पर 45,000 रुपए तक के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर भी महीने के आखिरी तक है। कावासाकी इंडिया की लाइनअप में बाइक खरीदने पर भी 15 हजार रुपए से लेकर 45 हजार रुपए तक का छूट पा सकते हैं। इसके अलावा मॉडल और वेरिएंट के आधार पर ई-बाइक्स पर 10-20% तक की छूट दे रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प विदा V1 प्रो पर 25 हजार रुपए और V1 प्लस पर 10,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें 

रेनो की धमाकेदार वापसी! नई किगर, ट्राइबर और डस्टर से मचाएंगी तहलका

 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 3 लाख तक की बंपर छूट, लूट लो-मौका कम समय के लिए...