सार

फास्टैग अपडेशन नहीं कराया तो तुरंत करा लें। फरवरी से फास्टैग को लेकर नए नियम के तहत केवाईसी अपडेशन जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो फास्टैग ब्लॉक कर दिया जाएगा। जानें कैसे करें अपडेट…

ऑटोमोबाइल न्यूज। एक फरवरी से कई सारे नियम बदलने वाले हैं। ऐसे में फास्टैग को लेकर भी रूल्स चेंज होने वाले हैं। अपने फास्टैग के साथ केवाइसी अपडेट करा लें नहीं उसे ब्लाक कर दिया जाएगा। फरवरी से नियम बदल जाएगा। ऐसे में 31 जनवरी रात 12 बजे तक फास्टैग अपडेशन का काम करा लें। एनएचएआई ने कहा है कि अब एक गाड़ी पर एक ही फॉस्टैग चलेगा। इसलिए इसे अपडेट करना जरूरी है।

फास्टैग धारकों के सामने कई सारी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। इससे भी वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।

गाड़ी और फास्टैग के नामों में अंतर
देश में बड़ी संख्या में लोगों को गाड़ी और फास्टैग के नामों में अंतर के कारण दिक्कत आ रही है। काफी संख्या में लोग है जिनकी गाड़ी किसी दूसरे के नाम पर है और फास्टैग किसी दूसरे के नाम से लिया है और मोबाइल नंबर से जारी है।

पढ़ें आपका भी है NPS खाता तो 1 फरवरी से बदल रहे नियम, जानें क्या?

एक ही व्यक्ति के नाम हो गाड़ी और फास्टैग की जानकारी
एनएचएआई की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है फास्टैग अपडेट होना चाहिए। गाड़ी भी उसी व्यक्ति के नाम होनी चाहिए जिसके नाम फास्टैग है। हालांकि नियमों में बदलाव को देखते हुए फिलहाल ये छूट दी जा रही है कि गाड़ी दूसरे के नाम पर हो भी तो फास्टैग जारी करने वाले की केवाईसी अपडेट होनी चाहिए।

फास्टैग अपडेशन के लिए ये तरीका
पहले https//fastag.ihmcl.com/ पर जाएं और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगिन करें। फिर स्क्रीन पर दिख रहे माय प्रोफाइल का ऑप्शन खोलें और इसमें केवाईसी स्टेटस चेक करें। केवाईसी सब सेक्शन में जाएं मांगी गईं सभी जानकारियां जैसे आईडी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, फोटो आदि अटैच कर सबमिट कर दें।

ऐप से करें अपडेट
जिस कंपनी का फास्टैग ले रखा है उसका फॉस्टैग वॉलेट ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। फास्टैग में दर्ज मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और उसके बाद माय प्रोफाइल में जाकर केवाईसी पर क्लिक करें। अगर केवाईसी अपडेट नहीं है तो केवाईसी फिल ऑप्शन पर क्लिक कर दी गई जानकारियां अपडेट कर सबमिट करें।

ऑफलाइन भी अपडेट करें
टोल प्लाजा पर बने हेल्प डेस्क या फिर संबंधित बैंक में जाकर भी केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार पैन और गाड़ी की आरसी जरूरी है।