सार
2022 Kawasaki KLX450R ऑफ-रोड मोटरसाइकिल की कीमत 8.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक के अपने मौजूदा मॉडल की कीमतों में 50,000 रुपए का इजाफा किया है। कंपनी का दावा है कि उसने बेहतर लो-एंड टॉर्क के लिए पावरट्रेन में मामूली अपडेट भी किए गए हैं।
ऑटो डेस्क, 2022 Kawasaki KLX450R launched in India : कावासाकी इंडिया ने देश में नई 2022 KLX450R डर्ट बाइक लॉन्च कर दी है। नई बाइक की डिलीवरी 2022 के पहले महीने में शुरू होने कर दी जाएगी। नई केएलएक्स 450R अपने मौजूदा मॉडल की तरह ही CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत में पेश की गई है। नई मोटरसाइकिल को नए लाइम ग्रीन रंग ऑप्शन के साथ-साथ decals के एक नए सेट के साथ पेश किया गया है।
कीमत में 50 हजार रुपए का इजाफा
नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल की कीमत 8.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक के अपने मौजूदा मॉडल की कीमतों में 50,000 रुपए का इजाफा किया है। कंपनी का दावा है कि उसने बेहतर लो-एंड टॉर्क के लिए पावरट्रेन में मामूली अपडेट भी किए गए हैं। मोटरसाइकिल पर अन्य अपडेट में tweaked suspension भी शामिल किया गया है।
449cc का इंजन
नई कावासाकी KLX450R के सेंटर में पहले के मॉडल जैसा ही 449cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह पावरट्रेन अब बेहतर लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है । इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है। इस पावरट्रेन को एक हल्के वजन वाले perimeter frame से कवर्ड किया गया है।
बेहतरीन सस्पेंशन
इसके सस्पेंशन की बात करें तो लंबी यात्रा के दौरान भी इसकी राइडिंग में थकावट नहीं होगी। इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन को संभालते हैं। बेहरीन ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों टायरों में पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक ( petal-type disc brakes ) दिए गए हैं। इस बाइक में रेनथल एल्युमीनियम हैंडलबार स्टैण्डर्ड (Renthal aluminum handlebar as standard) और एक छोटा डिजिटल कंसोल भी दिया गया है।
तीन नई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बाइक पेश करेगी कावासाकी
वहीं कावासाकी ने हाल ही में 2022 के में तीन नई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बाइक लॉन्च करने का ऐलान किया है। बता दें कि इस साल अक्टूबर में भी कावासाकी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया था। मोटरसाइकिल कंपनी के प्रमुख ने दावा किया कि वह 2035 तक अपने अधिकांश बेड़े को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड (electric and hybrid) में बदलने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price 18 Dec 2021: तो क्या अब बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, Crude Oil के दामों में बड़ा इजाफा
Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी
Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके
Hydrogen Fuel Cell Bus : देसी कंपनी ने बनाई हाइड्रोजन और हवा से चलने वाली बस, किसानों को भी होगा फायदा