सार

ईवी स्टार्टअप Ather Energy ने गुरुवार को बेंगलुरु में राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की मौजूदगी में राज्य के स्वामित्व वाली बिजली आपूर्ति कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
 

ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy ) ने राज्य में 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह राज्य में ईवी यूजर्स को फ्री सर्विस देगी। एथर एनर्जी के सह-संस्थापक तरुण मेहता (Ather Energy co-founder Tarun Mehta) ने गुरुवार को ट्वीट किया कि कंपनी ने कर्नाटक सरकार के साथ एक संयुक्त समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ईवी स्टार्टअप Ather Energy ने गुरुवार को बेंगलुरु में राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की मौजूदगी में राज्य के स्वामित्व वाली बिजली आपूर्ति कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

कर्नाटक करेगा पूरी मदद
एग्रीमेंट के संबंध में जानकारी देते हुए कर्नाटक के सीएम ने कहा है कि हमारा राज्य कंपनी के व्यापार को आसान बनाने के लिए जो कुछ भी हो सकता है, वह करने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा (clean and sustainable energy) को बढ़ावा देने की दिशा में सहयोग करने के लिए हम तैयार हैं। बोम्मई ने ट्वीट किया, "विशेष रूप से स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी को सक्षम करने के लिए कर्नाटक जो कुछ भी करता है उसे करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम युवा और गतिशील उद्योग (young & dynamic industry)  के निर्माताओं के साथ पार्टनरशिप के लिए तत्पर हैं।"

हीरो मोटोकॉर्प 420 करोड़ का करेगी निवेश
एथर एनर्जी (Ather Energy) देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करती है। वहीं अब हीरो ने इस कंपनी में 420 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है। 14 जनवरी शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इंवेस्टमेंट दो चरणों में किया जाएगा।

एथर एनर्जी है टॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता
इस समय एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 34.8 प्रतिशत है। नए निवेश के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है। हालांकि, वास्तिवक हिस्सेदारी का पता एथर द्वारा पूंजी जुटाने का दौरान की जाने वाली घोषणा पर ही चलेगा। वर्तमान में, एथर एनर्जी भारत में टॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में से एक है। यह देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X और 450 Plus (electric scooters 450X and 450 Plus) बेचती है। आने वाले समय में  ओला इलेक्ट्रिक के एस1 और एस1 प्रो (Ola Electric's S1 and S1 Pro) को टक्कर देने के लिए नए व्हीकल लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।
 

ये भी पढ़ें-
Anand Mahindra ने बिना हाथ-पैर वाले शख्स को दी नौकरी, मॉडीफाई बाइक की राइडिंग देखकर हो गए थे
नए रूप रंग में आ गई 2022 Yamaha YZF-R25, केटीएम, Kawasaki Ninja को देगी टेंशन
देश में इस वजह से होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, मोबाइल- रांग साइड की वजह से हुईं बड़ी संख्या में
पूरी दुनिया में ईवी कारों की डिलीवरी में होगा डिले, Mercedes के CEO ने बताई असल वजह