महंगे पेट्रोल से पाएं आजादी, इस स्वतंत्रता दिवस घर लाएं 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
- FB
- TW
- Linkdin
घर लाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
इस वक्त देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक-दो नहीं कई ऑफ्शन मौजूद हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने से महंगे पेट्रोल-डीजल से आजादी मिल जाएगी। इससे बचत भी कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कुछ बेस्ट हैं।
OLA S1 Pro और OLA S1 Air
ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स काफी ट्रेंड में हैं। इसकी पोर्टफोलियो में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं। OLA S1 Pro और OLA S1 Air...OLA S1 Air की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए है। इस स्कूटर में 3 किलोवॉट बैटरी पैक कंपनी दे रही है। एक बार फुल चार्ज में यह 125 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। वहीं, OLA S1 Pro को आप 1.40 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 4 किलोवॉट का बैटरी पैक मिल रहा है। टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 181 किमी है।
Ather 450X और Ather 450S
एथर के पास भी कई जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं। जिनमें दो सबसे अच्छे माने जाते हैं। Ather 450X की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपए है। 115 किमी की रेंज और 90 kmph की टॉप स्पीड है। Ather 450S की टॉप स्पीड भी 90 kmph की है और रेंज 105 किलोमीटर।
TVS iQube
TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो iQube तीन वैरिएंट में आपके लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 1.41 लाख रुपए है। इस स्कूटर की टॉप रेंज 100 किमी है। इसमें 32 लीटर का बूट स्पेस और 21 जबरदस्त स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Bajaj Chetak EV
बजाज चेतक भी इलेक्ट्रिक अवतार में आ गया है। शुरुआती कीमत 1.64 लाख रुपए में इस स्कूटर को आप खरीद सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 90 किलोमीटर तक जाती है। इसकी टॉप स्पीड 60 kmph की है। सिर्फ 2.75 घंटे में ही ये स्कूटर 80 परसेंट तक चार्ज हो जाता है।
इसे भी पढे़ं
3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की धमाकेदार एंट्री ने बढ़ गई Ola की धड़कन ! 115 KM रेंज, कीमत इतनी कम