सार
बेंगलुरु के कोरमंगला ब्रांच में कंपनी ने एक कुत्ते को नौकरी पर रखा है। उसका बकायदा आईडी कार्ड बनवाया गया है। इस आईडी कार्ड पर उस कुत्ते से जुड़ी हर एक डिटेल्स दी गई है। इस कुत्ते का नाम बिजली है।
ऑटो डेस्क : कुछ महीने पहले ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने एक तस्वीर शेयर कर एक कुत्ते को Twitter का CEO बना दिया था। अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ola Electric ने एक कुत्ते को जॉब दे दिया है। दोनों की खबर काफी चौंकानी वाली हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने जो कदम उठाया है, उसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी हो गया है। इस इस नए कर्मचारी (डॉग) का नाम है Bijlee है। कंपनी ने इस डॉग को हायर करने के बाद उसका आईडी कार्ड भी बनवा दिया है।
कंपनी के CEO ने शेयर किया आईडी कार्ड
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ Bhavish Aggarwal ने अपने ट्विटर हैंडल यानी ऑफिशियल X अकाउंट पर नए कर्मचारी के जॉइनिंग की जानकारी दी है। उन्होंने डॉग एम्प्लॉई का आईडी कार्ड भी शेयर किया है। जिसमें बिजली का फेस और उससे जुड़ी डिटेल्स की जानकारी दी गई है।
डॉगी के आईडी कार्ड पर क्या डिटेल्स दी गई है
इस डॉग का नाम बिजली मतलब Electricity है। उसकी आईडी कार्ड पर एम्पलॉई कोड (440V), फोटो, ब्लड ग्रुप (PAW+ve) और उससे संपर्क का कॉन्टैक्ट के अलावा इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में BA’s ऑफिस जैसी डिटेल्स दी गई है। आईडी कार्ड में दी गई डिटेल्स के मुताबिक, इस कुत्ते की पोस्टिंग बेंगलुरु के कोरमंगला ब्रांच में कंपनी ने की है। जहां यह जॉब करेगा। Bhavish Aggarwal के इस पोस्ट को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
डॉग बिजली क्या काम करेगा
ओला इलेक्ट्रिक कुत्ते से क्या काम कराएगी इसको लेकर चर्चाएं हो रही है। हालांकि, आपको बता दें कि यह कुत्ता किसी तरह का ऐसा काम नहीं करने जा रहा, जो वर्कर करते हैं। कंपनी का यह कदम सिर्फ हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए है। कुछ दिन पहले ऐलन मस्क ने भी इसी तरह का कदम उठाया था।
इसे भी पढ़ें
गजब ! जितने समय में आप बनाते हैं मैगी, उतने में 3 कार बना देती है ये कंपनी