- Home
- Auto
- Bikes
- आ रही है देश की पहली सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, जानें 5 ऐसी खूबियां, जो बनाती है इसे टू-व्हीलर्स की SUV
आ रही है देश की पहली सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, जानें 5 ऐसी खूबियां, जो बनाती है इसे टू-व्हीलर्स की SUV
- FB
- TW
- Linkdin
इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 150KM तक जा सकती है। इस स्कूटर में फायर रेजिस्टेंट से लैस बैटरी पैक लगा हुआ है। यानी कि इसमें आग नहीं लग सकती है और इसकी आशंका भी न के बराबर ही रहती है।
ऑटो एक्सपो 2023 में लाइगर नाम की कंपनी ने एक सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखाया था। इसके बाद अब iGowise इस तरह का स्कूटर ला रही है। इसके लॉन्च होते ही यह भारत की पहली सेल बैलेंसिंग स्कूटर हो जाएगी। इसमें ट्रिपल डिस्क एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है, जो तेज रफ्तार के बावजूद इसे संतुलित ब्रेकिंग जैसी सुविधा देता है और किसी भी इमरजेंसी में स्कूटर को फिसलने से बचाता है।
BeiGo X4 में ट्विन-व्हील इंटीग्रेटेड पावर-ट्रेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑन-डिमांड सेल्फ-बैलेंसिंग की सुविधा देता है। कंपनी का दावा है कि ट्रैफिक में या ढलान पर और पीछे की तरफ जाने के दौरान बिना पैर नीचे किए ही आप स्कूटर को रोक सकते हैं। यह थ्री व्हीलर स्कूटर है।
यह स्कूटर कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें स्मार्ट बीएमएस, एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS), टकराव का पता लगाने वाला अलार्म और डेटा लगा हुआ है। जिसकी मदद से ड्राइविंग पैटर्न का पता लगा सकते हैं।
अभी तक इसकी प्राइज को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कहा जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद कंपनी इस स्कूटर की कीमत 1 से 1.25 लाख रुपए तक रख सकती है। स्कूटर को 5 साल या 1 लाख किमी की वारंटी के साथ पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Honda Activa 6G H-Smart : पांच ऐसी टेक्नोलॉजी जो किसी भी टू-व्हीलर में नहीं मिलती, बिना चाबी ही स्टार्ट हो जाती है
Photos : मात्र 3 रुपए में पूरे दिन चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 999 रुपए में बना सकते हैं अपना