सार
कोरोना वायरस महामारी के बीच टू व्हीलर इंडस्ट्री में BMW ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने तय आकड़े को केवल दो बाइक की बिक्री से हासिल किया है। कंपनी ने 'मेड इन इंडिया' BMW G 310 R और BMW G 310 GS मोटरसाइकिलों की सेल के जरिए 90 फीसदी टारगेट अचीव किया है।
ऑटो डेस्क। BMW Motorrad इस साल भारत में ग्राहकों को 5,000 मोटरसाइकिल डिलीवरी का जश्न मना रहा है कंपनी ने बीते वर्ष की तुलना में इस साल 100% से अधिक ग्रोथ दर्ज की है। कोरोना संकट के बावजूद टूव्हीलर कंपनी ने जबरदस्त सेल का रकॉर्ड बनाया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच टू व्हीलर इंडस्ट्री में BMW ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने तय आकड़े को केवल दो बाइक की बिक्री से हासिल किया है। कंपनी ने 'मेड इन इंडिया' BMW G 310 R और BMW G 310 GS मोटरसाइकिलों की सेल के जरिए 90 फीसदी टारगेट अचीव किया है।
कंपनी ये हैं पसंदीदा बाइक
कंपनी की पसंदीदा बाइक में बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी, आर 1250 जीएस / जीएसए, बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर और बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर भी शामिल हैं। विक्रम पावाह, अध्यक्ष, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (Vikram Pawah, President, BMW Group India) ने इस उपलब्धि पर कहा कि “2021 भारत में BMW Motorrad के लिए एक शानदार ईयर साबित हुआ है। टू व्हीलर इंडस्ट्री में मंदी के बावजूद हमने कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है और तेजी से विकास हासिल किया है," ।
बीएमडब्ल्यू ने नए वाहन लॉन्च कर बनाए रखे गति
बीएमडब्लू मोटरराड (BMW Motorrad) ने एक अग्रेसिव पॉलिसी बनाकर इस पूरे साल काम किया, इसी का नतीजा है कि कंपनी ने तय लक्ष्य पा लिया है। कंपनी ने नई बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी (all-new BMW C 400 GT), बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस (BMW R 1250 GS), बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर( BMW R 1250 GS Adventure), बीएमडब्ल्यू आर नौ टी (BMW R nine T), बीएमडब्ल्यू आर नौ टी स्क्रैम्बलर (BMW R nine T Scrambler), बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर (BMW S 1000 R), बिल्कुल नई बीएमडब्ल्यू जैसे कई नए व्हीकल लॉन्च किए हैं। इन सभी मोटरसाइकिलों में लाजवाब खूबियां मौजूद हैं।
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 करेगी जल्द लॉन्च
जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है। इसका बहुत तेजी से प्रोडक्शन किया जा रहा है। BMW CE-04 प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक तकनीकों के साथ बाजार में एंट्री करेगा। इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स शामिल हैं। ये BMW Motorrad की प्रीमियम हाई-एंड मोटरसाइकिलों के समान होंगे। टेक्नालॉजी में Automatic Stability Control (ASC)), Dynamic Traction Control (DTC) और बेहतर राइडिंग के लिए इसमें रिवर्स गियर भी दिए गए हैं।
दो वेरिएंट्स में होगा उपलब्ध
BMW का ये स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है। BMW Motorrad अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काफी समय से काम कर रही है। जर्मन प्रीमियम टू-व्हीलर कंपनी ने 2020 में कॉन्सेप्ट पेश करने के बाद इस साल जुलाई 2021 में आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग का ऐलान किया था। अब, टू-व्हीलर ब्रांड ने इस प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जल्द ही ये स्कूटर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएगा।
फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बीएमडब्ल्यू सीई-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन अद्भुत है। यह एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Futuristic Electric Scooter) की तरह नजर आता है। ये स्कूटर sci-fi movies से प्रेरित है। स्कूटर जीरो-एमिशन पावरट्रेन के साथ पावर-पैक परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन का ऑफर करती है। बीएमडब्ल्यू सीई -04 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल-संचालित मैक्सी-स्कूटर (maxi-scooters) जैसे यामाहा एक्समैक्स, बीएमडब्ल्यू सी 400 (Yamaha XMAX, BMW C400 ) के साथ मुकाबला करेगी।
120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) का दावा है कि यह स्कूटर 42 एचपी का पावर आउटपुट और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा। यह प्रीमियम स्कूटर तीन सेकंड से भी कम समय में 0-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। स्कूटर को एक स्कल्प्टेड डिज़ाइन (sculpted design) दिया गया है, जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचता है। इसमें एक एलईडी हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स, फुल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट शामिल किए गए हैं।
8,77,000 रुपए होगी कीमत
बीएमडब्लू सीई-04 प्रीमियम स्कूटर साल 2022 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत लगभग 11,795 डॉलर इस समय की भारतीय मुद्रा के हिसाब से 8,76,496 रुपए होने की उम्मीद है। जिस तरह से भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी है, बीएमडब्ल्यू इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio 2022 एंट्री के लिए तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर्स
गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बस दबाना होगा एक बटन, color choose करने की झंझट अब खत्म
Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो
BMW iX electric SUV की भारत में पलक झपकते बिक गई सभी यूनिट, 1.15 करोड़ रुपए कीमत पड़ गई कम