सार
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी की Hero HF Deluxe सबसे किफायती मोटरसाइकिल (hero cheapest bike) है। इस बाइक का माइलेज (best mileage bike) भी बहुत जबरदस्त है। वहीं इस बाइक का मंटेनेंस भी ना के बराबर है। ये मोटरसाइकिल सालों-साल आपका साथ निभाती है।
ऑटो डेस्क, Hero HF Deluxe is the cheapest motorcycle in India : भारत निम्न मध्यम वर्ग बजट बाइक खरीदना पसंद करता है। वही एक वैकल्पिक मोटर साइकिल के लिए कम कीमत और कम मैंटनेस वाली बाइक को पसंद किया जाता है। देश की सबसे सस्ती बाइक (Cheapest motorcycle in India) को तलाशन जाएंगे तो बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina), टीवीएस स्टारसिटी (TVS Starcity) के अलावा सबसे ज्यादा डिमांड में होती है Hero HF Deluxe, इस बाइक का माइलेज (best mileage bike) भी बहुत जबरदस्त है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी की एचएफ डीलक्स सबसे किफायती मोटरसाइकिल (hero cheapest bike) है।
97.2cc का इंजन
हीरो की बेस्ट सैलिंग बाइक में पावर के लिए बीएस-6 कम्पलायंट वाला 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन मिलता है। ये इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp का पावर जेनरेट करता है। इसमें 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीर टॉर्क मिलता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। ये बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट के वेरिएंट में आती है।
आरमदायक यात्रा
Hero HF Deluxe बहुत आरामदायक सीट के साथ आती है। इस बाइक की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसमें 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1235 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। इसमें लंबी यात्रा के दौरान भी कमरदर्दजैसी शिकायतें नहीं होती है।
जबरदस्त माइलेज
कंपनी का दावा है कि आदर्श परिस्थितियों में यह बाइक 83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो सुरक्षा के लिए इस बाइक में CBS फीचर मिलता है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो Hero की HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है।
Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) की कीमत
Hero HF Deluxe के वेरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI 52,700 रुपये
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI 53,700 रुपये
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI 61,900 रुपये
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s 63,400 रुपये
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK 62,500 रुपये
ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास