सार

Simple Energy के मुताबिक ईवी में government standards के मुताबिक बदलाव किए जाएंगे। इस स्कूटर में Advance Features Add करने में मदद मिलेगी। ईवी कंपनी ने कहा कि  IIT Indore की मदद से उसके सभी प्रोडक्ट में बैटरी मॉड्यूल की सेफ्टी के साथ इसे लांग लाइफ बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

ऑटो डेस्क । बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडिफाई करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने IIT Indore के साथ एग्रीमेंट कि है। कंपनी को इस समझौते से बहुत उम्मीद है। आईआईटी इंदौर के साथ समझौता किए जाने से सिंपल एनर्जी के रिसर्च और डेव्लपमेंट को आगे ले जाया जाएगा। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह स्कूटर के रेंज  बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। 

बैटरी मॉड्यूल की सेफ्टी पर होगी रिसर्च
सिंपल एनर्जी के मुताबिक ईवी में government standards के मुताबिक बदलाव किए जाएंगे। इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स ऐड करने में मदद मिलेगी। ईवी कंपनी ने कहा कि आईआईटी की मदद से उसके सभी प्रोडक्ट में बैटरी मॉड्यूल की सेफ्टी के साथ इसे लांग लाइफ बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

ईवी विकसित करने संयुक्त टीम करेगी काम
सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार (CEO Suhas Rajkumar) ने कहा, ''इस समय कस्टमर मजबूत और बेहतर परफारमेंस वाली बैटरी को चुनना पसंद  कर रहे हैं। वहीं कंपनी को ग्राहकों की सेफ्टी के लिए नई टेक्नॉलाजी को विकसित करने की जरूरत है। वहीं Global EV Market में thermal runway भी एक बड़ी दिक्कत सामने  आ रही है, इसे दूर करने के लिए ऑप्शन तलाशा जा रहा है। इसको लेकर कंपनी लगातार प्रयास कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वह रिसर्च टीम आईआईटी इंदौर से साथ मिलकर इस समस्या का समाधान खोजने में जुटी हुई है।''

थर्मल मैनेजमेंट पर रिसर्च करेंगे
 देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदूषण कम करने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं देश में शुरु की जाने वाली स्टार्टअप कंपनियों के जरिए रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सिंपल एनर्जी के सीईओ ने कहा कि कंपनी की शुरुआत एक वास्तविक रुप से "मेक इन इंडिया" की सार्थक पहल है। इसके साथ- साथ थर्मल मैनेजमेंट के लिए इस तरह की advance technology System पर काम करने वाला देश का पहला स्टार्ट-अप भी है। हम आईआईटी इंदौर के साथ मिलकर इस थर्मल मैनेजमेंट पर रिसर्च कर रहे हैं, तकरीबन एक साल में  इसके बेहतर रिजल्ट सामने होंगे। 

ये भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio 2022 एंट्री के लिए तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर्स
गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बस दबाना होगा एक बटन, color choose करने की झंझट अब खत्म
Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो
BMW iX electric SUV की भारत में पलक झपकते बिक गई सभी यूनिट, 1.15 करोड़ रुपए कीमत पड़ गई कम