सार
ऑटो एक्सपो 2025 में मर्सडीज से लेकर पोर्श तक की लग्जरी कारों का जलाव देखने को मिलेगा। इनमें कई विदेशी ब्रांड्स बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी गाड़ियां लाने जा रही हैं।
ऑटो डेस्क : भारत के सबसे बड़े ऑटो शो (Auto Expo 2025) का आगाज होने जा रहा है। 17 जनवरी से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों का मेला शुरू होगा। इसमें दुनियाभर से एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें देखने को मिलेंगी। इस बार ऑटो एक्सपो काफी शानदार रहने वाला है। इसमें मर्सडीज से लेकर पोर्श तक की पावरफुल और अट्रैक्टिव लुक वाली SUV आ रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 7 Cars के बारें में, जिनकी काफी चर्चा हो रही है...
1. Mercedes-Benz G 580 (EQG)
G-Class के इलेक्ट्रिक अवतार Mercedes-Benz G 580 (EQG) का जलवा ऑटो एक्सपो में दिखेगा। इसमें 116 kWh बैटरी और फोर इलेक्ट्रिक मोटर हैं। 587 पीएस पावर और 1164 एनएम टॉर्क जनरेट करने की ताकत है। यह एसयूवी 360 डिग्री स्पिन कर सकती है।
2. Mercedes-AMG SL 55
हाई परफॉर्मेंस रोडस्टर Mercedes-AMG SL 55 में 476 PS पावर और 700 Nm टॉर्क है। यह कार सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटा है।
3. MG Cyberster
पावरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster भी इस ऑटो शो में आ रही है। इसे खासतौर पर भारत की सड़कों के लिए ही बनाने का प्लान है। इसमें 77 kWh की बैटरी और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जो 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। यह कार 0 से 100 किमी की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी WLTP रेंज 444 किलोमीटर है। मतलब एक बार चार्ज कर 444 किमी तक जा सकते हैं।
4. Skoda Octavia RS
Skoda Octavia RS भी हर किसी के लिए अट्रैक्शन बनी है। इसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन है, जो 265 पीएस पावर और 370 एनएम टॉर्क दे सकता है। सिर्फ 6.4 सेकेंड में कार 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 KMPH है।
5. Porsche Macan Electric
इलेक्ट्रिक एसयूवी Porsche Macan Electric तीन वैरिएंट्स में आती है। Macan Electric, Macan 4S Electric और Macan Turbo Electric...Macan Turbo Electric में 100 kWh बैटरी के साथ 639 PS पावर और 1,130 Nm टॉर्क है। कार 3.3 सेकेंड्स में ही 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी रेंज 591 किलोमीटर है।
6. Porsche Taycan
ऑटो शो में Porsche Taycan फेसलिफ्ट भी दिखाई जाएगी। इस कार में 89 kWh और 105 kWh बैटरी ऑप्शन है। यह 884 PS पावर और 890 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार सिर्फ 2.7 सेंकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
7. Porsche Panamera
इस कार का थर्ड जेनरेशन ऑटो एक्सपो में शोकेज किया जाएगा। इसकी डिजाइन काफी खूबसूरत है। इसके एंट्री लेवल मॉडल 353 PS पावर और 500 Nm टॉर्क देने में सक्षम है। Panamera GTS में 4-लीटर V8 टर्बो इंजन कंपनी दे रही है, जो 500 PS पावर और 660 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2025 : टाटा की सस्ती-सस्ती कारें मचाएंगी धूम, कीमत सिर्फ इतनी
Auto Expo 2025 : नई-नई कारों का है क्रेज तो हो जाइए तैयार, लग रहा सबसे बड़ा मेला