- Home
- Auto
- Cars
- Salman Khan New SUV : पावरफुल इंजन, एडवांस फीचर्स...जानें कितनी खास है सलमान खान की नई बुलेटप्रूफ एसयूवी
Salman Khan New SUV : पावरफुल इंजन, एडवांस फीचर्स...जानें कितनी खास है सलमान खान की नई बुलेटप्रूफ एसयूवी
- FB
- TW
- Linkdin
बुलेटप्रूफ है निशान पेट्रोल एसयूवी
Nissan Patrol एसयूवी का इंजन काफी पावरफुल और फीसर्च एडवांस हैं। भारतीय मार्केट में अभी तक यह कार आई नहीं है। गल्फ और साउथ-ईस्ट के मार्केट में यह काफी पॉपुलर है। ग्लोबल मार्केट में इसे बुलेटप्रूफ एयसूवी के तौर पर जाना जाता है। सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए इस नई एसयूवी को भारत में इम्पोर्ट कर लाया गया है।
निशान पेट्रोल का पावरफुल इंजन
सलमान खान की नई एसयूवी Nissan Patrol में 5.6 लीटर की कैपसिटी का V8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 405hp की पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन Toyota Fortuner के मुकाबले दोगुना पावर आउटपुट जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से कंपनी ने जोड़ा है।
निशान पेट्रोल एसयूवी का 6th जेनरेशन मॉडल
72 साल से ये एसयूवी ग्लोबल मार्केट में अपना जलवा दिखा रही है। इसका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल सितंबर 1951 में लाया गया था। अभी वर्तमान में इसका 6th जेनरेशन मॉडल उपलब्ध है, जिसे सलमान खान ने खरीदा है। इसका एक वैरिएंट 4.0-लीटर V6 पेट्रोल छोटे इंजन के साथ भी कंपनी लाती है। यह UAE के मार्केट में मिलता है।
निशान पेट्रोल एसयूवी में धांसू फीचर्स
इस एसयूवी के केबिन को लग्जरी रखा गया है। इसमें जबरदस्त एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। लैदर स्टीयरिंग-गियरनॉब, आउटसाइड एयर ट्रेंप्रेचर डिस्प्ले, मैप पॉकेट, टिकट होल्डर के साथ सन-वाइजर, प्राइवेसी ग्लॉस, इल्युमिनेशन लाइट एड्जेस्टर, क्रोम डोर हैंडल, सीडी-डीवीडी, एएम-एफएम रेडियो, एमपी3 और यूएसबी के साथ इंटेलिजेंट की मेमोरी से जुड़ा Bose का ऑडियो सिस्टम, 13 प्रीमियम स्पीकर मिल रहा है। सेकेंड रो में जो सीट लगे हैं, उन पर 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम कंपनी देती है।
निशान पेट्रोल एसयूवी की सेफ्टी जबरदस्त
सेफ्टी की बात करें तो निशान पेट्रोल एसयूवी में हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर सीट बेल्ट्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, हिल डिसेंट कंट्रोल, लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सिस्टम (SIPS), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इमोबिलाइज़र, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी एसयूवी लैस है।
इसे भी पढ़ें
JEEP Wrangler का नया अवतार, देखा क्या...अगर नहीं तो 7 Photos में देखिए...
PHOTOS : ऑडी-मर्सिडीज की टेंशन बढ़ाने आ रही KIA की इलेक्ट्रिक कार, बुकिंग से पहले जान लें खूबियां