सार

मृणाल ठाकुर 'सीता रामम', 'धमाका', 'गुमराह' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में भी वे काम कर चुकी हैं। उनके पास होंडा अकॉर्ड और टोयोटा फार्च्यूनर जैसी कारें मौजूद हैं।

ऑटो डेस्क : फिल्म 'सीता रामम' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है। इस कार की कीमत करोड़ों में है। कार खरीदने के बाद मृणाल ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने जिस लग्जरी कार को खरीदा है, उसका नाम Mercedes-Benz S-Class सिडैन है। उनके पास होंडा अकॉर्ड और टोयोटा फार्च्यूनर जैसी कारें पहले से ही हैं। अब एक और लग्जरी कार उनसे घर पर आ गई है। मृणाल ठाकुर को हाल ही में उनकी नई मर्सिडीज कार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। उन्होंने जो कार खरीदी है, वह मर्सिडीज एस क्लास का लेटेस्ट मॉडल है। हालांकि, जो कार की फोटो सामने आई है, उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर नजर नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं मृणाल ठाकुर की नई मर्सिडीज कार की 5 यूनिक खूबियां...

Mercedes-Benz S-Class की 5 यूनिक खूबियां

  1. मृणाल ठाकुर ने जो Mercedes-Benz S-Class खरीदी है, वह तीन वैरिएंट 350d, 400d और 450d में आती है। मृणाल ने जो कार ली है, वह 450d मॉडल है। हालांकि, अभी यह वैरिएंट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
  2. मर्सिडीज बेंज एस क्लास कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इस कार में 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 12.8 इंच का इंफोटेनमेंट, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं।
  3. इसका बेस मॉडल 350d, 2925cc 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आता है, जो 281 bhp की पावर और 600Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।
  4. मर्सिडीज बेंज एस क्लास 400d मॉडल 3.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है, जो 325 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4MATIC सिस्टम से कनेक्ट किया गया है।
  5. इस कार के 450d मॉडल में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन कंपनी देती है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में साथ इसका इंजन 362 bhp की और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mercedes-Benz S-Class कितने में आती है

मर्सिडीज बेंज एस क्लास का लेटेस्ट जनरेशन मॉडल खरीदने के लिए 1.71 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ता है। यह कार की शुरुआती कीमत है। वहीं, अगर टॉप मॉडल की बात करें तो यह 2.17 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

इसे भी पढ़ें

Citroen C3 Aircross या Citroen C3 Hatchback? जानें कौन सी कार खरीदें, किसमें ज्यादा फायदा

 

टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी : भारत की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कौन कितनी दमदार