- Home
- Auto
- Cars
- Maruti से Hyundai तक...अप्रैल में सबसे ज्यादा रही इन कारों की डिमांड, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स
Maruti से Hyundai तक...अप्रैल में सबसे ज्यादा रही इन कारों की डिमांड, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स
- FB
- TW
- Linkdin
मारुति के इन कारों की रही धूम
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अप्रैल में 1.60 लाख से ज्यादा कारें बेच दी है। वित्त वर्ष की शुरूआत के पहले महीने में ही कंपनी की 1,60,529 यूनिट्स की बिक्री हुई। ये आंकड़े रिटेल बिक्री के साथ दूसरी कंपनियों को दी गई यूनिट्स, एक्सपोर्ट के हैं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,50,661 यूनिट्स कारें बेची थी। अप्रैल, 2023 में ऑल्टो और एस प्रेसो की 14,110 यूनिट्स बिकी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, टूर एस और वैगन आर की 74,935, सियाज की 1017, ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, एस क्रॉस, एक्सएल-6, ग्रैंड विटारा की 36,754, ईको की 10,504, सुपर कैरी की 2,199 बिकीं। अन्य कंपनियों को 4,039 यूनिट्स दी गई। वहीं, 16,971 यूनिट्स कंपनी ने एक्सपोर्ट किए।
किआ की गाड़ियां भी जमकर बिकीं
साउथ कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भी अप्रैल में भारतीय मार्केट में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने पिछले महीने 23,216 यूनिट्स बेच डाले। कंपनी की सोनेट एसयूवी को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 9,744 यूनिट्स बिक्री रही। दूसरे नंबर पर मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस रही, जिसकी 7213 यूनिट्स बिकी। वहीं, तीसरे नंबर पर कंपनी ने एमपीवी कैरेंस की 6,107 यूनिट्स बेची।
टोयोटा की सेल्स में गिरावट
रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल 2023 में जापानी कार कंपनी टोयोटा (Toyota) की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी पिछले महीने सिर्फ 14,162 यूनिट्स ही बेच सकी। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 14,777 यूनिट्स बिक्री हुई थी। जो ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 4.16 फीसदी कम है।
हुंडई को मिली ग्रोथ
अप्रैल में हुंडई (Hyundai) की 58,201 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें से 49,701 यूनिट्स घरेलू बाजार और 8,500 यूनिट्स कंपनी ने एक्सपोर्ट किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी को 3.5 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। भारत में कंपनी को 12.9 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई है। न्यू जनरेशन वर्ना की बिक्री से कंपनी की ग्रोथ पॉजिटिव रही है।
टाटा के हाथ लगी निराशा
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए अप्रैल, 2023 थोड़ा निराश करने वाला है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने -4 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ हासिल की है। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 71,467 यूनिट्स सेल की थी। इस साल सिर्फ 68,514 यूनिट्स ही बेच पाई है। इसमें कर्मशियल और पैसेंजर दोनों गाड़ियां शामिल हैं। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कंपनी को 13 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। अप्रैल, 2023 में कंपनी की इलेक्ट्रिक और आईसी इंजन वाली 47,007 कारें बिकी हैं। अप्रैल 2022 में यही आंकड़ा 41,587 यूनिट का था।
एमजी की कारों पर भी आया दिल
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) की अप्रैल की सेल्स रिपोर्ट भी काफी अच्छी है। अप्रैल 2023 में कंपनी ने 126 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस महीने 4,551 यूनिट्स कारें बेची। हालांकि, इस पीरियड में कंपनी को सप्लाई चेन में परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बावजूद इसके इसमें बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
इसे भी पढ़ें
फुल पैस वसूल है इंडिया की दूसरी बेस्टसेलिंग कार, गजब का माइलेज, 10 खूबियां जो बनाती है सबसे हटके
Citroen C3 Aircross या Citroen C3 Hatchback? जानें कौन सी कार खरीदें, किसमें ज्यादा फायदा