सार

एक साथ कई ब्रांड्स की गाड़ियों में गड़बड़ी मिली है। कंपनियों की तरफ से कार मालिकों और ड्राइवर से अपील की गई है कि वे अपनी गाड़ियां पार्क कर दें और तब तक न चलाएं, जब तक की उसकी खामियों को दूर नहीं कर लिया जाता है।

ऑटो डेस्क : कार चलाने वालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। एक-दो नहीं एक साथ कई ब्रांड्स की गाड़ियों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल (Car Recall) आया है। BMW ने ही अकेले 90,000 सेडान और एसयूवी चलाने वालों से अपील की है कि वे तुरंत ही अपनी गाड़ी खड़ी कर दें और तब तक न चलाएं, जब तक कि कंपनी गड़बड़ी को ठीक नहीं कर लेती है। इसके साथ ही कई और कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों को रिकॉल किया है।

होंडा और फोर्ड का कार रिकॉल

बीएमडब्ल्यू ही नहीं, होंडा और फोर्ड मोटर जैसी कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों अपनी गाड़ियों को रिकॉल किया है। कार मालिकों और ड्राइवरों को एयरबैग को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अगर आपने अपना गाड़ी को ज्यादा देर तक तेज धूप और ह्यूमिडिटी वाली जगहों पर पार्क किया है तो उसके एयरबैग फट सकते हैं। इसी को देखते हुए कंपनियों ने 'डू नॉट ड्राइव' का अलर्ट भी जारी किया है।

अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल

यूएस में इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों को रिकॉल नहीं किया गया है। 34 से ज्यादा गाड़ियों में गड़बड़ी मिलने के बाद उन्हें वापस बुलाया गया है। यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी सिस्टम ने बताया कि अलग-अलग ब्रांड्स की गाड़ियों में गड़बड़ी के चलते अब तक यूएस में करीब 25 मौतें हो चुकी है और 400 से ज्यादा लोग चोटिल हो चुके हैं।

BMW की गाड़ियों में गड़बड़ी

बीएमडब्लयू की जिन गाड़ियों में गड़बड़ी आई है, उनमें तीन मॉडल्स हैं। इनमें भी एयरबैग में खामियां मिली है। इन गाड़ियों में M3 के साथ 2000-2006 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज E46, M5 के साथ 2000-2003 5 सीरीज E39 और 2000-2004 X5s E53 गाड़ियां शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिकॉल होने वाली गाड़ियों में हाल ही में बनी बीएमडब्ल्यू सीरीज 1 X1X3X5X6 मॉडल भी शामिल है। कंपनी की तरफ से सभी गाड़ी मालिक को ऑथराइज सर्विस सेंटर में गाड़ी ले जाने की अपील की गई है। जहां मुफ्त में सर्विसिंग की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Toyota Price Hiked : महंगी हो गईं टोयोटा की कारें, जानें कितने बढ़ गए गाड़ियों के दाम

 

BMW i5 EV की 5 खासियत : जानें कितनी यूनिक और लग्जरी है ये कार, 24 मई को ग्लोबल डेब्यू