जहां हुआ फेरारी ब्रांड का जन्म, वहीं नहीं ले जा सकते कार ! वजह दिलचस्प है
- FB
- TW
- Linkdin
आईला होलबॉक्स, मैक्सिको (Ayla Holbox, Mexico)
यह काफी छोटा आईलैंड है। यहां जंगली जानवर काफी संख्या में पाए जाते हैं। यहां की आबादी काफी कम है। लोग एक जगह से दूसरी जगह पैदल आया जाया करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छोटी सी जगह एक भी कार नहीं है।
आइलस सिस, स्पेन (Isles Sis, Spain)
इस स्पैनिश आईलैंड पर हर दिन करीब 1800 टूरिस्ट आते हैं। यहां बोट से आने-जाने की सुविधा मिलती है। इस जगह आपको एक भी कार नहीं दिखाई देगी। टूरिस्ट्स को भी पैदल घूमने में ही यहां मजा आता है।
लामू, केन्या (Lamu, Kenya)
इस आईलैंड पर भी काफी कम जगह है। यहां बिल्कुल पास-पास घर बनाकर लोग रहते हैं। इस वजह से यहां की गलियां काफी संकरी हो जाती हैं। कार आना यहां संभव नहीं है। लोग एक दूसरी जगह जाने के लिए गधे का इस्तेमाल करते हैं।
फायर आइलैंड, न्यूयॉर्क (Fire Island, New York)
न्यूयॉर्क दुनिया के उन शहरों में से एक है, जो काफी सबसे ज्यादा व्यस् हैं। शहर में तो आपको महंगी से महंगी कार मिल जाती है लेकिन यहां से कुछ घंटो की दूरी पर बसे फायर आईलैंड में कार ले जाने की मनाही है। यहां आप कार नहीं चला सकते हैं।
जिथ्रों, नीदरलैंड (Zithrow, The Netherlands)
पानी से घिरा जिथ्रों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया है। यहां लोग साइकिल से ही आया जाया करते हैं। लंबी दूर तक जाने के लिए लोग बोट से सफर करते हैं। कार चलाने की इजाजत यहां नहीं है।
Civita di Bagnoregio, Italy
सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि जिस जगह से फेरारी ब्रांड निकलकर आई है, उस जगह आप कार नहीं ले जा सकते हैं। फेरारी का जन्म इटली के इसी गांव में बताया जाता है। पहाड़ों पर बसा यह छोटा सा गांव है। यहां जाने के लिए सिर्फ एक फूटब्रिज ही है। यही कारण है कि गांव तक कार ले जाना संभव नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Toyota ला रही नई मिड साइज SUV, 15 मई को होगी लॉन्च... Nexon और Brezza की बढ़ेगी टेंशन !
बंद होने वाली हैं डीजल गाड़ियां ! सबसे पहले इस शहर में होगी बैन, जानें सबकुछ