सार
कार पूलिंग को बैन करने से सड़कों पर भीड़ तो कम ही होगी साथ ही फ्यूल की खपत भी कम होगी। इससे पैसे भी बचेंगे और पॉल्युशन कम करने में भी मदद मिल सकती है।
ऑटो डेस्क : कार पुलिंग की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बैड न्यूज आई है। भारत के सबसे बिजी शहर में से एक में अब कार पुलिंग अपराध हो गया है। यहां इस तरह कुछ भी करना आपकी गाड़ी का चालान कटवा सकता है। दरअसल, टैक्सी ड्राइवरों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बेंगलुरु परिवहन विभाग ने अब Quick Ride और BlaBlaCar जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर कारपूलिंग (Carpooling Ban in Bangalore) करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया है। कारपूलिंग हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग गाड़ी की वजह एक ही तरफ जाने वालों को एक ही गाड़ी में ले जाकर शहर की भीड़ कम कररने में मदद करती है।
क्या है बेंगलुरु परिवहन विभाग का फैसला
परिवहन विभाग की तरफ से बताया गया है कि सफेद रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले निजी वाहनों का इस्तेमाल करना अवैध है। परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) मल्लिकार्जुन सी ने बताया कि ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल कर कारपूलिंग करने वालों को अब अंजाम भी भुगतना पड़ेगा। ऐसा करने पर 6 महीने के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) निलंबित कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं 5,000 से लेकर 10,000 रुपए तक का जुर्माना भी हो सकता है।
क्या है कारपूलिंग को लेकर नया नियम
परिवहन अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि 'कार पूलिंग ऐप्स निजी कारों को एक साथ करके नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं हो सकता है। टैक्सी चालकों से लगातार यह शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद इन अवैध संचालनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।' कर्नाटक राज्य चालक परिषद के एक अन्य अधिकारी ने भी बताया कि एक टैक्सी चालक को टैक्सी रजिस्ट्रेशन करने, परमिट लेने और टैक्स का भुगतान करना पड़ता है. जबकि कारपूल ऐप बिना लाइसेंस के चल रहे हैं।
कारपूलिंग बैन करने का फैसला क्यों
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में बेंगलुरु का आउटर रिंग रोड (OOR) काफी ट्रैफिक से भरा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने बताया कि करीब 2-3 किमी तक ही जाने में घंटो लग गए। ट्रैफिक जाम के चलते काफी परेशानियां हुईं। यहां तक कि कुछ स्कूली बच्चे रात 8-9 बजे तक घर पहुंचे। बता दें कि कार पूलिंग को बैन करने से सड़कों पर भीड़ तो कम ही होगी साथ ही फ्यूल की खपत भी कम होगी। इससे पैसे भी बचेंगे और पॉल्युशन कम करने में भी मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें
Do You Know : पेट्रोल को पानी की तरह उबालने से क्या होगा?