सार

किआ इंडिया ने 5 साल से भी कम समय में घरेलू मार्केट और एक्सपोर्ट को मिलाकर 11 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है सेल्टॉस। जिसकी 6.13 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं।

ऑटो डेस्क : Kia की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्दी से शोरूम पहुंच जाएं, क्योंकि 31 मार्च के बाद सेल्टॉस, सोनेट और कैरेन्स जैसी एसयूवी-एमपीवी के दाम बढ़ जाएंगे। दरअसल, किआ इंडिया ने अपने सभी प्रोडक्ट्स के रेंज की कीमतों में इजाफा (Kia Cars Price Hike) करने का ऐलान किया है। 1 अप्रैल, 2024 से किआ की कारें खरीदने पर जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। किआ इंडिया की तरफ से बताया गया है कि कारों के दाम 3% तक बढ़ेंगी। ऐसे में अगर आप किआ की कार खरीदने की सोच रहे है तो बिना देर किए 31 मार्च, 2024 तक इसे खरीद लें।

किआ की कारों के दाम बढ़ने का कारण

किआ इंडिया ने बताया कि 'कंपनी लगातार कस्टमर्स के लिए प्रीमियम और एडवांस टेक्नॉलजी से लैस प्रोडक्ट्स ला रही है। हाल ही में जिस तरह कोमोडिटी प्राइस बढ़ रही है और इनपुट कॉस्ट ज्यादा हो रहा है, ऐसे में किआ कारों की कीमतों में मामूली सी बढ़ोतरी की जा रही है। जिसका ज्यादा असर कस्टमर्स पर नहीं पड़ेगा।'

भारत में Kia का परफॉर्मेंस

किआ इंडिया ने 5 साल से भी कम समय में घरेलू मार्केट और एक्सपोर्ट को मिलाकर 11 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है सेल्टॉस। जिसकी 6.13 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट है, जिसकी 3.95 लाख यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, कैरेन्स की कुल 1.59 लाख यूनिट्स बिकी हैं।

कितनी है Kia की कारों की कीमत

भारत में किआ अपनी चार कारें बेचती है। इनमें पहली किआ सेल्टॉस है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए से लेकर 20.30 लाख रुपए तक है। दूसरी किआ सोनेट है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 15.69 लाख रुपए तक है। किआ कैरेन्स की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से लेकर 19.45 लाख रुपए तक है। ये तीनों कारें पेट्रोल-डीजल वैरिएंट में आती हैं। वहीं, किआ की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 की एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपए से लेकर 65.95 लाख रुपए तक है।

इसे भी पढ़ें

लोन पर खरीदनी है Tata Punch इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी आएगी EMI

 

80,000 की धमाकेदार छूट पर मिल रही Maruti की पॉपुलर SUV, कम समय के लिए है ऑफर