सार
मारुति सियाज के अपडेटेड मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। गाड़ी चलाने वाले के साथ पैसेंजर के लिए डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर इसमें लगे हैं।
ऑटो डेस्क : मारुति की लेटेस्ट सियाज कार (Maruti Ciaz) जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है। यह कार ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम जैसे फीचर्स से लैस है। अगर आप इस अपडेटेड मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो बाइक की कीमत पर अपना बना सकते हैं। आप सिर्फ 1 लाख रुपए में इस कार को घर ला सकते हैं। एक लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर कार खरीदने के बाद इसकी मंथली EMI भी काफी कम होगी।
Maruti Ciaz की मंथली EMI
अगर आप मारुति सियाज को पांच साल के लोन पर लेते हैं तो 10 प्रतिशत का ब्याज लगेगा। सियाज सिग्मा वेरिएंट को एक लाख के डाउन पेमेंट पर लेने पर आपकी मंथली ईएमआई 19,688 रुपए आएगी। डेल्टा वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो 1.10 लाख के डाउन पेमेंट पर आपको 20,956 रुपए की ईएमआई देनी पड़ेगी। वहीं, सियाज जेटा के लिए हर महीने 22,487 रुपए चुकाने होंगे और इसका डाउन पेमेंट 1.18 लाख रुपए होगा। वहीं, अल्फा वैरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर आपको हर महीने 24, 213 रुपए किस्त देनी पड़ेगी।
Maruti Ciaz के फीचर्स
मारुति सियाज में 1.5 लीटर के चार सिलेंडर इंजन लगे हैं, जो 6,000 rpm पर 104.6PS की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह कार डुअल-टोन वैरिएंट 20.65 kmpl (MT) और 20.04 kmpl (AT) की फ्यूज कैपसिटी देती है।
Maruti Ciaz में सेफ्टी फीचर्स
इस अपडेटेड मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स भी कंपनी ने दिए हैं। गाड़ी चलाने वाले के साथ पैसेंजर के लिए डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर कंपनी ने दिया है। लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड को भी इसे कनेक्ट किया गया है। सियाज डुअल-टोन मैनुअल वैरिएंट की प्राइस 11.15 लाख रुपए, जबकि ऑटोमैटिक वैरिएंट 12.35 लाख रुपए में आती है।
इसे भी पढ़ें
8 सीटर SUV खरीदने की सोच रहें..ये तीन हैं सबसे धांसू, कीमत भी ज्यादा नहीं
Tata की Harrier, Nexon और Safari के डार्क रेड एडिशन का टीजर जारी, पिक्चर अभी बाकी है...