सार

5-डोर थार इसी साल के सेंकेंड हॉफ में शोकेस की जा सकती है। रफ स्टाइल, 5-7 सीट लेआउट और ऑफ रोड कपैसिटी के साथ इसका लॉन्गर वर्जन ज्यादा प्रैक्टिकल ऑप्शन के दौर पर देखने को मिल सकता है।

ऑटो डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा के 5-डोर थार (5 Door Thar) की लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है। टेस्ट म्यूल्स को कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। थार 5 डोर का लुक जबरदस्त है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की टेस्टिंग लास्ट स्टेज में है। जल्द ही यह एसयूवी लॉन्च की जा सकती है। महिंद्रा थार 5-डोर का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से माना जा रहा है। जिम्नी इसी साल भारत में लॉन्च होगी।

Mahindra Thar 5 Door की प्राइस

महिंद्रा की तरफ से थार 5 डोर एसयूवी के डेब्यू और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल के सेकेंड हाफ में 5-डोर थार को पेश किया जा सकता है। इस साल के आखिरी या अगले साल किसी भी वक्त यह एसयूवी भारतीय मार्केट में आ सकती है। जानकारी के मुताबिक रफ स्टाइल, 5-7 सीट लेआउट और ऑफ रोड कपैसिटी के साथ इसका लॉन्गर वर्जन ज्यादा प्रैक्टिकल ऑप्शन के तौर पर आएगा। जानकारी मिल रही है कि इस एसयूवी की प्राइस भारत में 15 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

Mahindra Thar 5 Door का इंजन

जानकारी के अनुसार, नई महिंद्रा थार 5 डोर में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। ये एकदम 3-डोर थार की तरह ही होगा। इसे ज्यादा पावर और ज्यादा टार्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया जा सकता है। मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इस एसयूवी को लाया जा सकता है। डायमेंशनली, 5-डोर थार अपने सिबलिंग के कैंपरिजन में ज्यादा लंबी और स्पेसियस होगी। इसमें लंबे व्हीलबेस लगाए जाएंगे। 3-डोर थार की तुलना में थोड़ा कम रैंप और ओवर एंगल मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

Tata Punch से Maruti Dzire तक..10 फोटोज में आपकी बजट वाली Automatic Cars

 

7 Photos में देखिए कैसे बनती है एक कार, Manufacturing की पूरी प्रॉसेस